”द कश्मीर फाइल्स’ में लता जी के गाना नहीं गाने का रहेगा मलाल’   

द कश्मीर फाइल्स' में एक फाल्क सॉन्ग रखना चाहते थे निर्देशक विवेक अग्निहोत्री   

”द कश्मीर फाइल्स’ में लता जी के गाना नहीं गाने का रहेगा मलाल’   

‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस पर रिकार्ड तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने कई फिल्मों को ‘छुट्टी’ भी कर दी है। इस फिल्म को लेकर जमकर राजनीति भी हो रहीं है। फिल्म को कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है। वहीं, फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को इस जुड़े एक मलाल अब तक है। विवेक अग्निहोत्री की तमन्ना थी कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ में महान गायिका लता मंगेशकर एक गाना गायें, लेकिन, शायद भगवान को यह मंजूर नहीं था और यह फिल्म एक और इतिहास रचने से चूक गई।

इस फिल्म को लेकर देशभर में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। यह फिल्म अब तक 180 करोड़ रूपये की कमाई कर चुकी है। कहा जा रहा है कि ऐसा ही रहा तो यह फिल्म 300 करोड़ रूपये का आंकड़ा छू लेगी। हालांकि, विवेक अग्निहोत्री पर एक अलग तरह का एजेंडा उठाने का भी ठप्पा लग रहा है ,लेकिन उनका कहना है कि यह कहानी पूरी तरह सच्ची कहानी पर बेस्ड है।

विवेक अग्निहोत्री का कहना है कि फिल्म का कंटेंट इतना शानदार है कि इसमें गाना रखने की कोई गुंजाइश ही नहीं बची थी, लेकिन हमने इस फिल्म में फॉल्क सांग रखने का निश्चय किया था। जिसे महान गायिका लता मंगेशकर जी ने गाने के लिए हामी भर दी थी। उन्होंने कहा कि हम जानते थे कि लता जी गाना नहीं गाती हैं, वह रिटायर हो गई हैं, बावजूद इसके हमने उनसे रिक्वेस्ट किये तो उन्होंने कहा था कि कोरोना का संकट खत्म होने दो तो रिकॉर्डिंग करते हैं। इससे पहले ही ….   विवेक अग्निहोत्री ने कहा मुझे लता जी के साथ काम नहीं करने का जीवन भर अफ़सोस रहेगा।

ये भी पढ़ें

Kashmiri Pandits: अगर मै दोषी हूँ तो मुझे फांसी पर लटका दो: अब्दुल्ला

बाहुबली-2 को टक्कर दे, ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने ‘दंगल’ को कमाई में पछाड़ा

Exit mobile version