प्रसिद्ध वेब सीरीज ‘पंचायत’ के चौथे सीजन का ट्रेलर जारी कर दिया गया है, और इस बार कहानी की दिशा चुनावी माहौल की ओर मुड़ गई है। सीरीज के नए सीजन में दर्शकों को फुलेरा गांव की गलियों में मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच चुनावी मुकाबला देखने को मिलेगा। पहले यह सीजन 2 जुलाई को रिलीज होने वाला था, लेकिन अब इसे 24 जून से अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा।
ट्रेलर में दिखाया गया है कि दोनों उम्मीदवार—मंजू देवी और क्रांति देवी—अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए पुरजोर चुनाव प्रचार में लगी हैं। उनके समर्थकों द्वारा लगाए जा रहे नारे, वादों की भरमार और गांव की राजनीतिक खींचतान सीरीज में हास्य और व्यंग्य का जबरदस्त तड़का लगाते हैं। यह सियासी जंग दर्शकों को ग्रामीण राजनीति की एक झलक दिखाती है जो हंसी, व्यंग्य और ड्रामा से भरपूर है।
मंजू देवी का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री नीना गुप्ता ने कहा, “मंजू देवी का रोल निभाना मेरे लिए बहुत खास रहा है। पहले वह दुविधा में रहने वाली प्रधान थीं, लेकिन अब वह आत्मविश्वास से भरी हुई हैं। सीजन 4 में नए ट्विस्ट और मजेदार कहानी है, जो दर्शकों को खूब पसंद आएगी।”
वहीं ‘सचिव जी’ की भूमिका निभाने वाले जितेंद्र कुमार ने कहा, “पंचायत एक सच्ची और मजेदार कहानी कहने का बेहतरीन माध्यम है। इस सीजन में फुलेरा का नया रंग, नई हंसी और ड्रामा देखने को मिलेगा। ट्रेलर बस एक झलक है, असली मजा तो पूरे सीजन में है।”
लेखक चंदन कुमार ने बताया कि हर सीजन को नया और भावनात्मक रूप से जुड़ा बनाना ही उनकी प्राथमिकता रही है। उन्होंने कहा, “सीजन 4 में दर्शकों को नए किरदारों और गहराई से जुड़ी एक नई कहानी देखने को मिलेगी।”
‘पंचायत 4’ का निर्माण ‘द वायरल फीवर’ ने किया है और इसका निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा व अक्षत विजयवर्गीय ने संभाला है। मुख्य भूमिकाओं में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, संविका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा नजर आएंगे।
अब देखना दिलचस्प होगा कि फुलेरा गांव की सत्ता की चाबी किसके हाथ लगती है—मंजू देवी या क्रांति देवी? इसका जवाब मिलेगा 24 जून को, जब ‘पंचायत’ सीजन 4 अमेज़न प्राइम पर रिलीज होगा।
यह भी पढ़ें:
Mumbai: महानगर क्षेत्र में एकीकृत बस सेवा के लिए टास्क फोर्स का गठन
पश्चिम बंगाल में महिला के साथ अमानवीय बर्ताव, राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया स्वत: संज्ञान
रिपोर्ट: पीएम मोदी से मुलाकात से पहले मंत्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य!
पुरी जगन्नाथ मंदिर में देवस्नान पूर्णिमा का भव्य आयोजन, मुख्यमंत्री मोहन माझी हुए शामिल



