25.7 C
Mumbai
Monday, January 20, 2025
होमबॉलीवुडओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करनेवाली फिल्म बनी 'पठान'

ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करनेवाली फिल्म बनी ‘पठान’

फिल्म पठान ने केजीएफ-2 के हिंदी वर्जन को भी पीछे छोड़ा।

Google News Follow

Related

शाहरुख खान की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 55 करोड़ की बंपर ओपनिंग की इसके साथ ही बॉलीवुड के इतिहास में पहले दिन सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म पठान बन गई है। वहीं फिल्म ने दुनियाभर में 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया। हिंदी में ओपनिंग डे पर सबसे ज्‍यादा कमाई के मामले में अब तक 52 करोड़ रुपये की कमाई के साथ ‘KGF 2’ पहले नंबर पर थी, जबकि दूसरे नंबर पर 50 करोड़ रुपये के साथ ‘वॉर’ और तीसरे नंबर पर 41 करोड़ रुपये के साथ ‘बाहुबली 2’ का नाम था।

फिल्म पठान 250 करोड़ के बजट में बनी है। वहीं इस फिल्म को दुनियाभर में 8000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। कोविड के दौरान बंद पड़े 25 सिंगल स्क्रीन्स को पठान की रिलीज के साथ ही फिर से खोल दिया गया है। वहीं फिल्म के गाने बेशरम रंग को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध हुआ था। विरोध कर रहे लोगों ने गाने में दीपिका की ड्रेस पर आपत्ति जताई थी।

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक यदि पहले दिन फिल्म ने 55 करोड़ की कमाई की है। इससे उम्मीद है कि दूसरे दिन भारत में कमाई का आंकड़ा 100 करोड़ के पार जा सकता है। हिंदी तमिल और तेलुगु मिलाकर फिल्म 5500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई। शाहरुख की फिल्म के लिए इतना क्रेज कभी नहीं दिखा। पठान की रिलीज को फेस्टिवल की तरह मना रहे है वहीं सोशल मीडिया पर कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं जिसमें फैंस फिल्म के गानों पर थिएटर में ही डांस करते दिखाई दे रहे हैं।

बता दें कि शाहरुख ने पठान के साथ सिल्वर स्क्रीन पर बतौर लीड चार साल बाद वापसी की है। आखिरी बार 2018 में आई फिल्म ‘जीरो’ में नजर आए थे। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी। इन चार सालों में उन्होंने ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रॉकेट्री’ जैसी फिल्मों में कैमियो किया है। इस फिल्‍म को 5 दिनों के वीकेंड का फायदा विदेशों में भी मिलेगा। जिस रफ्तार से फिल्‍म बढ़ रही है, अनुमान यही है कि यह फिल्‍म फर्स्‍ट वीकेंड में वर्ल्‍डवाइड 300 करोड़ रुपये का बिजनस आसानी से कर लेगी।

ये भी देखें 

रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’, फैन्स ने साझा किया अनुभव

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
224,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें