फिल्म आदिपुरुष की मुश्किलें कम होने के बजाय बढ़ती जा रही हैं। इस फिल्म के खिलाफ दिल्ली की एक अदालत में याचिका दायर की गई है। इस याचिका में मांग की गई है फिल्म पर रोक लगाई जाय। रोक लगाने के पीछे के कारणों को बताते हुए कहा गया है कि इस फिल्म में किरदारों गलत चित्रण किया गया है। किरदारों को चमड़े के पट्टे पहनाये गए हैं जो गलत हैं।
बता दें कि, कई संगठनों ने रावण के किरदार पर अंगुली उठाई है। जिसमें पूछा गया है कि कौन सा हिन्दू देवता है जो बिना मूंछ के दाढ़ी रखता हैं। गौरतलब है कि फिल्म के टीजर में अभिनेता सैफ अली खान रावण की भूमिका में हैं। लेकिन अभिनेता के गेटअप पर सवाल खड़ा किया गया है। इसमें अभिनेता दाढ़ी रखे हैं, लेकिन मूंछ नहीं होने पर आरोप लग रहे है की भगवान राम, माता सीता और भगवान हनुमान के साथ रामायण का इस्लामिकरण किया जा रहा है।
फिल्म के लगातार विरोध के बाद यह साफ़ हो गया है कि आदिपुरुष की आगे किन राह बहुत कठिन होने वाली है। कई राजनीतिक दलों के साथ हिन्दू संगठनों ने कहा है कि किरदारों के गलत चित्रण का विरोध किया जाएगा। अन्यथा इसे सप्ताह भर के अंदर हटा लिया जाए नहीं तो उसे कही भी प्रदर्शित नहीं होने दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें
नीतीश का बड़ा दावा: पीके जेडीयू का कांग्रेस में कराना चाहते हैं विलय