23.9 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमबॉलीवुडपोर्नोग्राफी: पुलिस ने गहना को किया तलब,अभिनेत्री ने दिया यह जवाब

पोर्नोग्राफी: पुलिस ने गहना को किया तलब,अभिनेत्री ने दिया यह जवाब

Google News Follow

Related

मुंबई। पोर्नोग्राफी मामले में अभिनेत्री गहना वशिष्ठ को मुंबई पुलिस ने पूछताछ के लिये बुलाया है। इसके बाद गहना ने पुलिस को बताया कि वे अभी मुंबई में नहीं हैं। हालाकि  गहना ने कहा कि इस मामले पुलिस को जांच में मदद करेंगी। बता दें कि मुंबई पुलिस ने गहना सहित तीन लोगों को पूछताछ के लिए समन भेजा था।
Maharashtra: Mumbai Police says Property Cell of its Crime Branch has summoned three persons including actress Gehana Vasisth for questioning in connection with the porn film racket probe today
-ANI, @ANI
Since I am currently out of Mumbai, I am unable to appear before the Property Cell of Mumbai Police’s Crime Branch today. I am ready to fully cooperate in the investigation (in the pornography film racket case): Actor Gehana Vasisth

-ANI, @ANI
वहीं बीते दिनों पूनम पांडे के राज कुंद्रा पर आरोपों के बाद गहना वशिष्ठ उनके बचाव में खड़ी हो गई थीं। गहना ने राज के बचाव में कई बातें सामने रखी थीं। उसके बाद गहना ने एक और बड़ा खुलासा किया था कि राज अपनी साली शमिता शेट्टी संग फिल्म बनाने वाले थे जिसमें गहना की भी भूमिका होती। अब इन सब बातों और खुलासों के बीच सभी की नजरें इसपर टिकी हैं कि आखिर गहना वशिष्ठ के साथ पूछताछ के बाद क्या नई बातें निकलकर सामने आएंगी। पोर्न फिल्में बनाने और उन्हें गैर कानूनी तरीके से एप्स पर अपलोड करने के आरोप में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पुलिस हिरासत में हैं। इस पूरे मामले में रोज नई कड़ियां खुलकर सामने आ रही हैं।
वहीं राज कुंद्रा के इस धंधे के खुलासे के बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री में खलबली मच गई है। हर किसी की अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही है।बता दें, हाल ही में मुंबई पुलिस ने बताया है कि क्राइम ब्रांच को पोर्नोग्राफी मामले के सिलसिले में तलाशी के दौरान राज कुंद्रा के अंधेरी स्थित वियान और जेएल स्ट्रीम ऑफिस से एक खुफिया अलमारी मिली है। क्राइम ब्रांच लगातार इस केस की जांच कर रही है। दरअसल, पुलिस ने अपनी जांच में दावा किया है कि राज कुंद्रा इस घिनौने रैकेट के मास्टरमाइंड हैं।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,227फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें