राष्ट्रीय स्वयंसेवक प्रमुख ने फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ देखी, कहा-ऐसा पहली बार….  

राष्ट्रीय स्वयंसेवक प्रमुख ने फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ देखी, कहा-ऐसा पहली बार….  

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ देखी। उन्होंने इस फील को वर्ल्ड क्लास बताते हुए कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब मोहम्मद गौरी और  पृथ्वीराज  चौहान  के संघर्ष को भारतीय नजरिये से भारतीय भाषा में लिखा गया है। बता दें कि आरआर एस प्रमुख ने फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार के साथ दिल्ली में पीवीआर में एक साथ फिल्म देखी।

 आरएसएस प्रमुख ने फिल्म को  वर्ल्ड क्लास बताते हुए कहा कि  हमने पुस्तकों में पृथ्वीराज चौहान और मोहम्मद गौरी के बाते में पढ़ा था, लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है कि  इसे भारतीय नजरिये लिखा गया है और भारतीय नजरिए से प्रस्तुत भी किया गया है।  उन्होंने कहा कि भारतीयों को इसी तरह एकसाथ एकजुटाता दिखाना होगा जैसा फिल्म में दिखाया गया है।
बता दें कि फिल्म सम्राट पृथ्वीराज की विशेष स्कीनिंग रखी गई थी, जिसमें आरएसएस  प्रमुख के अलावा अन्य पदाधिकारी भी शामिल हुए। इससे पहले गुरुवार को सीएम योगी और उनके मंत्रियों ने भी फिल्म देखी। उत्तर प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें      

कर्नाटक: हिजाब पहनकर आने पर छह छात्राएं निलंबित, कई को घर भेजा   

 

जुमे की नमाज के बाद कानपुर में बवाल, उपद्रवियों ने की पत्थरबाजी 

Exit mobile version