‘जानी मास्टर’ का नॅशनल अवॉर्ड वापिस लिया, नॅशनल अवॉर्ड फंक्शन में जाने से रोक!

शिकायत अनुसार POCSO के तहत मामला दर्ज होने के कारण स्पेशल ऑपरेशन टीम (एसओटी) ने उन्हें 19 सितंबर को गोवा से गिरफ्तार कर लिया था। 

‘जानी मास्टर’ का नॅशनल अवॉर्ड वापिस लिया, नॅशनल अवॉर्ड फंक्शन में जाने से रोक!

National Award of 'Jaani Master' taken back, barred from attending National Award function!

हाल ही में आई बॉलीवुड हिट फिल्म “स्त्री2” में कोरियोग्राफी के लिए प्रसिद्ध ‘नहीं आयी’ के कोरिओग्राफर शेख बाशा जानी उर्फ़ जानी मास्टर पर बलत्कार के लिए पोक्सो के तहत केस दर्ज होने के बाद से मुश्किलों का सिलसिला शुरू हो चूका है। मास्टर जानी को साउथ की फिल्म के ‘मेघम करुक्क़था’ के लिए नॅशनल अवॉर्ड सेरेमनी में ‘बेस्ट कोरियोग्राफर’ के सम्मान से नवाजा जाना था, जिसे आरोपों की गंभीरता को देखते हुए वापस लिया गया है।

बता दें की, जानी मास्टर 19 सितंबर से रेप के आरोप में जेल में बंद हैं और कोर्ट से उन्होंने , 4 अक्टूबर को जानी मास्टर को 6 से 10 अक्टूबर तक के लिए कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी थी, लेकिन जमानत के लिए ये शर्त रखी गई थी कि कोरियोग्राफर 10 अक्टूबर। जानकारी के अनुसार उन्हें यह जमानत अवॉर्ड सेरेमनी में शामिल होने के लिए ही मिली थी। लेकिन अब उनका नॅशनल अवॉर्ड वापस लिया गया है। इसके अलावा नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित होने वाले 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में शामिल होने के लिए जानी मास्टर को दिया गया इनविटेशन भी रद्द किया गया।

यह भी पढ़ें:

Exit Polls: एग्जिट पोल कितना सच हैं? हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में 2014-19 की स्थिति!

सड़कों पर उतरे थे इमरान खान समर्थक, पाकिस्तानी आर्मी ने दागे आंसू गॅस के गोले!

पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक बयान: यति नरसिम्हा आनंद सरस्वती को पुलिस ने हिरासत में लिया!

बता दें कि तेलुगू कोरियोग्राफर जानी मास्टर यानी शेख जानी बाशा पर एक 21 साल की लड़की ने शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था। शिकायत अनुसार POCSO के तहत मामला दर्ज होने के कारण स्पेशल ऑपरेशन टीम (एसओटी) ने उन्हें 19 सितंबर को गोवा से गिरफ्तार कर लिया था।

Exit mobile version