ऋषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘कांतारा’ पवित्र रीति-रिवाजों और परंपराओं, किवदंतियों और पीढ़ीगत रहस्यों पर आधारित है। बात करें फिल्म को इसकी कहानी कुछ इस तरह से है कि एक राजा ने देवता माने जाने वाले एक पत्थर के बदले अपनी कुछ जमीन गांवों वालों को दे दी थी। अब राजा के वंशज उस जमीन को दोबारा से वापस लेना चाहते हैं, लेकिन देवता ने राजा से कहा था कि अगर वह जमीन देने की शर्त से वापस पीछे हटा तो अनर्थ का सामना करना पड़ेगा। वहीं दूसरी तरफ एक फॉरेस्ट ऑफिसर है, जो जंगल को संरक्षित करना चाहता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म’कांतारा’ ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 24 नवंबर 2022 को रिलीज होने जा रही है। हालांकि, इसे लेकर अभी तक मेकर्स की तरफ से किसी तरह की कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। हालांकि अभी हिंदी दर्शकों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि मेकर्स अभी इसे मलयालम, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषा में ही ओटीटी पर रिलीज कर रहे हैं। इस फिल्म की कहानी के राइटर और डायरेक्ट ऋषभ शेट्टी हैं। साथ ही ऋषभ ने इसमें अभिनय भी किया है। वहीं प्रोड्यूसर विजय किरगांडूर और चालुवे गौड़ा हैं।
फिल्म कांतारा को सेलेब्स से लेकर समीक्षकों की भी सराहना मिली है। इसके रोमांचित कर देने वाले दृश्यों और कहानी ने हर किसी का दिल जीत लिया है और शायद यही वजह रही कि अन्य फिल्मों की तुलना में छोटी लागत से बनी इस फिल्म ने तीन सौ करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है। कन्नड़ फिल्म’कांतारा’ मूवी को IMDb पर 10 में से 9.5 रेटिंग मिली है।
ये भी देखें