‘तू झूठी मैं मक्कार’ को मिलेगी बंपर ओपनिंग? पहले दिन कर सकती है इतना कलेक्शन

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है।

‘तू झूठी मैं मक्कार’ को मिलेगी बंपर ओपनिंग? पहले दिन कर सकती है इतना कलेक्शन

बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ आज यानी 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है।इसके साथ ही फैंस को पहली बार श्रद्धा और रणबीर की जोड़ी पर्दे पर देखने को मिलेगी। श्रद्धा और रणबीर की एक तगड़ी फैन-फॉलोइंग है, ऐसे में उन्हें साथ देखना उनके फैंस के लिए काफी बड़ी खुशी है। फिल्म के ट्रेलर और गानों में उनकी केमिस्ट्री कमाल की थी। ऐसे में फिल्म को देखने के लिए फैंस इतने बेताब थे कि ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग भी हुई। फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखा जाए तो यह फिल्म ओपनिंग डे पर 14-16 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकती है।

समीक्षकों ने फिल्म की खूब तारीफ की है। वहीं अब रिलीज़ के साथ ही कमाई के आंकड़े भी आने शुरू हो गए हैं। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ‘तू झूठी मैं मक्कार’ की कमाई के आंकड़े दिए हैं। उनके मुताबिक फिल्म ने बुधवार को ओपनिंग डे पर सुबह 10:30 बजे तक ही करीब 2.35 करोड़ रुपये का बिज़नेस कर लिया है। फिल्म के ये आंकड़े सिर्फ तीन सिनेमा चेंस के हैं। जिसमें पीवीआर में 1.23 करोड़ रुपये, आईनॉक्स में 70 लाख रुपये और सिनेपोलिस में 42 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। हालांकि ये आँकड़ें सुबह की हैं, ऐसे में साफ है कि रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म को पहले दिन अच्छी खासी बंपर ओपनिंग मिलेगी।

बता दें कि लव रंजन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में श्रद्धा और रणबीर के अलावा एक्ट्रेस डिंपल कपाडिया और बोनी कपूर भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। टी-सीरीज और लव फिल्म्स के प्रोडक्शन हाउस में बनीं इस फिल्म को प्रीतम ने म्यूजिक दिया है। फिल्म का डिस्ट्रिब्यूशन यशराज फिल्म्स कर रही है।

फिल्म पठान के साथ और उसके बाद रिलीज़ हुई कोई भी फिल्म सिनेमाघरों में टिक नहीं पाई। पहले गांधी गोडसे एक युद्ध डिजास्टर साबित हुई। उसके बाद कार्तिक आर्यन की शहज़ादा और अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की सेल्फी पिट गई। वहीं अब उम्मीद है कि फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ये फिल्म ‘पठान’ की कमाई पर ब्रेक लगा सकता है।

ये भी देखें 

प्रकाश राज के पुराने ट्वीट पर फिर बवाल, FIR दर्ज कराने की हुई मांग

Exit mobile version