28 C
Mumbai
Tuesday, December 9, 2025
होमबॉलीवुडघिनौना-सटोरिया निकला इस नामी अभिनेत्री का उद्योगपति पति

घिनौना-सटोरिया निकला इस नामी अभिनेत्री का उद्योगपति पति

Google News Follow

Related

मुंबई। चेंबूर के सेंट एंथनीज् गर्ल्स स्कूल च माटुंगा के पोद्दार काॅलेज की छात्रा रही तथा फिल्म ‘बाजीगर’ से रूपहले पर्दे पर अपने करियर की बाजी आरंभ करने वाली नामी बाॅलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के उद्योगपति पति राज कुंद्रा के न सिर्फ सटोरिया होने बल्कि अश्लील फिल्मों के निर्माण में भी संलिप्त होने की घिनौनी जानकारी सामने आई है। सोमवार देर रात कुंद्रा को इस सिलसिले में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक उसके खिलाफ इस संबंध में सबूत मिले हैं कि उसकी बनाई ब्ल्यू फिल्मों की ऐप के जरिए मोबाइल पर स्क्रीनिंग की जाती थी। इस प्रकरण में उसके खिलाफ इसी साल फरवरी माह में आपराधिक मामला दर्ज किया गया था। तभी से इस मामले में उसके खिलाफ जांच चल रही थी। कुंद्रा को इस मामले में प्रमुख सूत्रधार बताया जा रहा है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच इस बाबत उससे गहन तफ्तीश करने में जुटी हुई है।

नया नहीं है विवादों से नाता

भारतीय मूल का ब्रिटिश कारोबारी राज कुंद्रा पहली बार विवादों के भंवर में है, ऐसा कतई नहीं है, विवादों से तो उसका चोली-दामन का साथ है। कुंद्रा और उसकी बाॅलीवुड अभिनेत्री पत्नी शिल्पा शेट्टी आईपीएल के राजस्थान राॅयल्स के संयुक्त मालिक हैं। वर्ष 2006 में कुंद्रा आईपीएल मैच फिक्सिंग मामले में दिल्ली पुलिस के हफ्ते चढ़ा था। तब उससे हुई पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस के आयुक्त ने यह बताया था कि कुंद्रा ने अपनी ही टीम के मैचों में सट्टे लगाने की बात स्वीकारी थी। राज कुंद्रा पर माॅडल पूनम पांडे ने भी अपनी तस्वीर का मिसयूज करने का आरोप लगाया था। तब उसने इस प्रकरण में रंच-मात्र भी अपना संबंध न होने की बात कह खुद को झटक लिया था।

बस कंडक्टर बाप का बेटा बेचता था शाॅल

झांसा देने, सार्वजनिक जगह पर अश्लीलता फैलाने, अश्लील पुस्तकों व सामग्री का प्रदर्शन-विक्री करने से संबंधित विविध धाराओं के तहत पुलिस के हत्थे चढ़े 9 सितंबर 1975 को पंजाबी परिवार में जन्मे राज कुंद्रा ने 18 साल की उम्र में पढ़ाई छोड़ दी थी। पिता बालकृष्ण कुंद्रा करीब 40 साल पहले लंदन पहुँच गए थे, जहां शुरू में बस कंडक्टर बने और बाद में सोने व हीरे का काम भी किया। राज ने भी पढ़ाई-दिखाई छोड़कर इस दरमियान कारोबार की दुनिया में पांव जमाने का प्रयास किया। शुरुआत इसकी उसने शाॅल बेचने से की। उसे अपने कारोबार की नींव रखने का अवसर नेपाल की एक यात्रा के दौरान मिला, जो उसकी जिंदगी में मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ। उसे यहां पशमिना शॉल के बिजनेस में मुनाफा नजर आने पर उसने 90 के दशक में कंटेनर लोड के जरिए लंदन के सभी बड़े फैशन हाउसेज् तक इसकी सप्लाई का आगाज किया था।

घरेलू जीवन भी विवादों से अछूता नहीं

शिल्पा शेट्टी के संग राज कुंद्रा का विवाह 12 वर्ष पहले 2009 में हुआ और 2012 में इस दंपति ने एक बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम है विआन। ऐसा नहीं है कि राज इससे पहले किसी का पति और किसी का पिता नहीं था। उसकी पहली पत्नी थी कविता और पहली औलाद एक बेटी। मतलब साफ है कि कुंद्रा पहले से शादीशुदा और एक बेटी का बाप था। कविता के संग लंबे वक्त तक ताल्लुकात में कड़वाहट रहने के बाद तलाक पर सहमति बनी थी। तब कविता ने इस ब्रेकअप के लिए कथित तौर पर शिल्पा को जिम्मेदार ठहराया था। बताते हैं कि कविता के संग रहते वक्त भी राज कुंद्रा शिल्पा से प्यार की पींगे बढ़ा रहा था। हालाँकि, कविता से तलाक के बाद राज ने इसकी वजह उसका झगड़ालू होना और एक नजदीकी रिश्तेदार के संग उसके अंतरंग संबंध होना बताई थी।

कॉन्टैक्ट बनाने और कॉन्ट्रैक्ट्र पाने में शातिर

कारोबार के क्षेत्र में रूस, यूक्रेन, एंटवर्प और यूएई में मिली विविध अपार्च्युनिटीज् ने राज कुंद्रा को खनन से रियल इस्टेट व रिन्युएबल एनर्जी से लेकर एंटरटेनमेंट-हॉस्पिटेलिटी जैसे सेगमेंट में जरूर खड़ा कर दिया तथा 2004 में वह सबसे रईस ब्रिटिश एशियाइयों की सूची में 198वें स्थान पर रहा, पर सक्सेज् का यह शार्टकट उसने कॉन्टैक्ट बनाने और कॉन्ट्रैक्ट्र हासिल करने में अपनी शातिरदिमागी के बल पर हासिल की। वाकई, पैसा कमाने गुर उसे किसी यूनिवर्सिटी से नहीं मिला, बल्कि भारत, दुबई और खाड़ी मुल्कों की सरजमीं पर सीखे दांवपेंचों ने उसे यह शातिरी दी। यही वजह रही कि उसने कम समय में भारीभरकम मिल्कयत बना ली। आरके कलेक्शंस के नाम से अपने कारोबार की शुरुआत कर राज कुंद्रा ने लंदन में फैशन हाउस तक आयातित लग्जरी क्लोदिंग पहुंचाई, जिनमें क्रिस्टियन डिओर, जोसफ एंड एस्काडा आदि ब्रांड्स का समावेश रहा। इसके बाद उसने यूके ट्रेडकॉर्प की नींव रखी, जो इलेक्ट्रिकल गूड्स व बेशकीमती रत्नों के क्षेत्र में काम किया करती थी। ज्वेलरी प्रोडक्शन व परफ्यूम के बेहद शौकीन राज ने बाॅलीवुड की फिल्म इंडस्ट्री में भी हाथ आजमाया और हिंदी फिल्म स्ट्रेंजर्स बनाई थी।।

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,704फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें