केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter: 2) की बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई को देखते हुए हर जगह इस पर चर्चा हो रही है। कई बड़े स्टार्स फिल्म की तारीफ में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुके हैं। हिंदी दर्शकों में भी अब साउथ फिल्मों को लेकर जबरदस्त क्रेज है वहीं साउथ ऐक्टर्स की फैन फॉलोइंग में भी इजाफा हो रहा है।
इस बीच कन्नड़ ऐक्टर सुदीप किच्चा ने भी केजीएफ पर अपना रिऐक्शन दिया है। उन्होंने एक इवेंट में कहा कि हिंदी अब राष्ट्रीय भाषा नहीं रह गई है। बॉलीवुड अब तेलुगु और तमिल डब कर रहा है फिर भी सफल नहीं हो रहा। वहीं बोला कि वे लोग अब ऐसी फिल्में बना रहे हैं जो हर जगह जा रही हैं।
साउथ सिनेमा इस वक्त हर जगह अपना धाक जमा रहा है। इस बीच दबंग 3 में काम कर चुके सुदीप किच्चा ने एक इवेंट में कहा कि अब बॉलीवुड पैन इंडिया फिल्में बना रहा है। सुदीप बोले, किसी ने उनसे कहा कि कन्नड़ में पैन इंडिया फिल्म बनी है। बोले, मैं इसमें करेक्शन करना चाहता हूं, हिंदी अब राष्ट्रभाषा नहीं रह गई। सुदीप के मुताबिक, बॉलीवुड अब पैन इंडिया फिल्में बना रहा है। वे लोग तमिल और तेलुगु, फिल्में डब कर रहे हैं फिर भी सक्सेस नहीं मिल रही। सुदीप दबंग 3 में विलेन का रोल निभा चुके हैं।
कन्नड़ ऐक्टर यश स्टारर फिल्म ‘KGF Chapter : 2’ अप्रैल 14 को रिलीज हुई थी। फिल्म अब तक 833 करोड़ रुपये वर्ल्ड वाइड कमा चुकी है। उम्मीद की जा रही है कि यह जल्दी 1000 करोड़ के मार्क तक पहुंच जाएगी। मूवी के बारे में यश भी कह चुके हैं कि दर्शक ऐसी फिल्म पसंद करते हैं जिसे वे थिएटर में सीटी और ताली बजाते हुए देखें। केजीएफ की तीसरी इंस्टॉलमेंट पर भी काम चल रहा है।
यह भी पढ़ें-
Punjab Road accident: नहर में गिरी फॉर्च्यूनर कार, 5 लोगों की मौत