अक्टूबर में आएगी गौतम अडानी की जीवनी “द मैन हू चेंजेड इंडिया”

अक्टूबर में आएगी गौतम अडानी की जीवनी “द मैन हू चेंजेड इंडिया”

file photo

अडानी समूह के मुखिया अरबपति उद्योगपति गौतम अडानी की जीवनी अक्टूबर में आएगी। इस संबंध की जानकारी सोमवार को पेंगुइन रैंडम हाउस ने दी। इस पुस्तक को पत्रकार और लेखक आरएन भास्कर ने लिखा है। इस पुस्तक नाम “गौतम अडानी: द मैन हू चेंजेड इंडिया” है।  वर्तमान में अडानी समूह बंदरगाहों, सौर ऊर्जा सहित कई व्यावसायिक क्षेत्रों में मजबूत पकड़ बना लिया है। अहमदाबाद के रहने वाले गौतम अडानी वर्तमान में हवाई अड्डों, शहर गैस वितरण, बिजली, थर्मल पावर जैसे क्षेत्रों में देश के बड़े क्षेत्र में भी लंबी छलांग लगाई है।

भास्कर ने बताया कि मैंने एक मैगजीन के लिए एक लेख लिखा था। जो अडानी के संबंध में एक कवर स्टोरी लिखी थी। जिसका मैंने शीर्षक रखा था ‘वह आदमी जो भारत को बदल सकता है। ‘ मुझे 18 साल बाद पता चला कि उसने वह वास्तव में कर दिखाया। यह पुस्तक अडानी के कई अनछुए पहलुओं को उजागर करेगी। इस पुस्तक में अडानी का बचपन, व्यवसाय से जुडी जानकारी सहित कई पहलुओं को सामने लाएगी।

यह पुस्तक सभी के लिये  काफी उपयोगी साबित होगी। क्योंकि इस पुस्तक उन सभी सवालों का जवाब मिलेगा कि छोटे और बड़े निर्णय के पीछे कौन से व्यक्ति से प्रेरणा मिली। इतना ही नहीं जब उनके सामने जब कोई चुनौतियां आई तो उसे उन्होंने कैसे निपटा। प्रकाशन की ओर से कहा गया है कि “गौतम अडानी भारत के सबसे सफल पहली पीढ़ी के व्यापारिक नेताओं में से एक हैं, और मेरा मानना है कि ऐसी कोई किताब नहीं है जो पिछले दशकों में उनकी कहानी और अभूतपूर्व वृद्धि को विस्तार से बताती है। मुझे खुशी है कि आरएन भास्कर ने इस अंतर को भरने का काम किया है।

ये भी पढ़ें 

​PAK​ : बिगड़ता अर्थव्यवस्था, नागरिकों को कम चाय ​पीने​ की सलाह​

विधान परिषद के लिए 285 विधायकों किया मतदान

प्राइवेट ट्रेन मतलबशानदार यात्रा !

Exit mobile version