केजरीवाल सरकार ने पेट्रोल से 8 रुपये वैट घटाया  

केजरीवाल सरकार ने पेट्रोल से 8 रुपये वैट घटाया  

file photo

लगभग-लगभग बीजेपी शासित सभी राज्यों और केंद्र शासित राज्यों ने आम जनता को राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल से वैट कम कर दिए है, लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने अब तक पेट्रोल-डीजल पर से वैट नहीं घटाया है। महाराष्ट्र की जनता सवाल उठा रही है कि आखिर ठाकरे सरकार कब पेट्रोल-डीजल पर से वैट काम करेगी। जबकि कई कांग्रेस शासित राज्यों ने भी अपने यहां पेट्रोल-डीजल पर से वैट नहीं घटाया है।
बता दें कि बुधवार को दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने पेट्रोल के ऊपर लगने वाले वैट को कम कर दिया है। यानी दिल्ली में अब पेट्रोल आठ रुपये सस्ता मिलेगा। यह निर्णय दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने एक बैठक में लिया। केजरीवाल सरकार ने पेट्रोल पर लगने वाले वैट को 30 प्रतिशत कम कर दिया जो अब 19.40 प्रतिशत कर दिया है।
दीवाली के मौके पर केंद्र सरकार ने आम जनता को महंगाई से राहत देते हुए पेट्रोल से 5 जबकि डीजल से 10 रुपये उत्पाद शुल्क घटा दिया था। इसके बाद कई राज्यों और केंद्र शासित राज्यों ने अपने यहां वैट को कम कर जनता को महंगाई से राहत दिए थे। पिछले दिनों  केजरीवाल एक कार्यक्रम में  वैट कम करने के संकेत दिए थे।
हालांकि अभी भी कई ऐसे राज्य हैं जो अपने यहां पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट को कम नहीं किये हैं। जिनमें महाराष्ट्र, तमिलनाडु, बंगाल, आंध्र प्रदेश, केरल, झारखंड आदि राज्य शामिल हैं।

ये भी पढ़ें
 

OMICRON से दुनिया भर के शेयर बाजार ‘बीमार’ अरबपतियों की कमाई में सेंध 

गौतम अडानी ‘रईसी’ के मामले में फिर मुकेश अंबानी से पिछड़े 

मुकेश अंबानी अपने बच्चों को संपत्ति विवाद से बचाने कर रहे मंथन, बनाया प्लान!       

वाह रे ठाकरे सरकार! पेट्रोल-डीजल का वैट नहीं व्हिस्की की एक्साइज ड्यूटी में कटौती 

Exit mobile version