भारत में जन्मी देविका बुलचंदानी बनी ओग्लिवी की सीईओ 

देविका बुलचंदानी ओगिल्वी की ग्लोबल सीईओ बनीं

भारत में जन्मी देविका बुलचंदानी बनी ओग्लिवी की सीईओ 

अंतरराष्ट्रीय विज्ञापन और पब्लिक रिलेशन एजेंसी ओग्लिवी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) के तौर पर भारतीय मूल की देविका बुलचंदानी को नियुक्त किया गया है, कंपनी की ओर जारी बयान में इस बात की पुष्टि की गई है। एंडी ग्लोबल सीईओ के रूप में इस्तीफा दे रहे हैं उसके बाद बुलचंदानी एंडी मेन का स्थान लेगी। हालांकि अभी बुलचंदानी ओग्लिवी उत्तरी अमेरिका के वैश्विक अध्यक्ष और सीईओ के रूप में कार्यरत हैं। एंड इस वर्ष के अंत तक वह सीनियर एडवाइजर के रूप में अपनी सेवाएं देते रहेंगे। वहीं बुलचंदानी मुख्य रूप से विज्ञापन, पब्लिक रिलेशन, कंसल्टिंग और हेल्थ यूनिट्स का कामकाज देखेंगी। साथ ही अपनी नई भूमिका में 93 देशों के 131 ऑफिस का काम भी संभालेंगी। कंपनी ने कहा है कि नई भूमिका के साथ बुलचंदानी डब्ल्यूपीपी की कार्यकारी समिति में भी शामिल होंगी। ओग्लिवी दुनिया की लीडिंग मार्केटिंग और कम्युनिकेशन ग्रुप डब्ल्यूपीपी का हिस्सा है।  

डब्ल्यूपीपी के सीईओ मार्क रीड का कहना है की देविका जुनून और उद्देश्य के साथ काम करती हैं और वह जो भी काम करती हैं उस पर बिना समझौता किए प्रभाव छोड़ती हैं उन्होंने कहा कि देविका क्रिएटिविटी की माहिर खिलाड़ी हैं। बता दें कि विज्ञापन उद्योग में बुलचंदानी देव के नाम से फेमस हैं। देविका का योगदान मास्टरकार्ड के प्रचलित कैम्पेन प्राइसलेस और ट्रू नेम आदि के पीछे भी माना जाता है। उन्होंने महिलाओं की समानता के प्रतीक के रूप में फेयरलेस गर्ल कैम्पेन को भी लॉन्च किया था। 

इसके साथ थी बुलचंदानी भारतीय मूल के उन व्यक्तियों के लिस्ट में शामिल हो गई हैं जो दिग्गज कंपनियों में उच्च पद पर कार्यरत हैं। जैसे पिछले हफ्ते ही कॉफी की दिग्गज कंपनी स्टारबक्स ने ने लक्ष्मण नरसिम्हन को अपना चीफ एग्जीक्यूटिव नियुक्त किया था। इस लिस्ट में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, एडोब के सीईओ शांतनु नारायण, अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई, ट्विटर हेड पराग अग्रवाल, चैनल से लीना नायर और आईबीएम ग्रुप के सीईओ अरविंद कृष्णा शामिल हैं।

ये भी देखें 

अब उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों के नाम हिंदी के साथ उर्दू में भी होंगे 

Exit mobile version