PM मोदी ने RBI की 2 स्कीमों को किया लांच, कहा-आखिरी व्यक्ति हो हिस्सेदार 

PM मोदी ने RBI की 2 स्कीमों को किया लांच, कहा-आखिरी व्यक्ति हो हिस्सेदार 

पीएम मोदी ने शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक की दो नई योजनाओं की शुरुआत की। पीएम मोदी ने कहा कि छोटे निवेशकों की मदद आज के समय में बहुत काम आने वाली है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं में आखिरी व्यक्ति को भी हिस्सेदार होना चाहिए। यह सैलरी उठाने वालों के लिए निवेश का सबसे आसान और सुरक्षित ज़रिया है और घर बैठे ही ऑनलाइन अकाउंट खोला जा सकता है। उन्होंने कहा कि RBI रिटेल डायरेक्ट स्कीम के तहत, रिटेल निवेशक सरकारी सिक्योरिटीज में पैसा लगा सकेंगे।

वहीं, रिजर्व बैंक- इंटिग्रेटेड ओंबड्समैन स्कीम का मकसद आरबीआई द्वारा रेगुलेटेड इकाइयों के खिलाफ ग्राहकों की शिकायतें के समाधान की बेहतर व्यवस्था मिलेगी। ये स्कीम वन नेशन-वन ओंबड्समैन पर आधारित है। इसमें ग्राहकों को शिकायत करने के लिए एक पोर्टल, एक ईमेल और एक एड्रेस की सुविधा दी गई है। शिकायतों को अपनी शिकायतें दर्ज कराने, दस्तावेजों को सब्मिट करने और फीडबैक देने के लिए एक जगह मिलेगी। शिकायतें के समाधान और शिकायत दर्ज कराने में मदद करने के लिए कई भाषाओं में एक टोल फ्री नंबर भी मिलेगा। जबकि RBI रिटेल डायरेक्ट स्कीम इडीविजुअल निवेशकों द्वारा सरकारी सिक्योरिटीज में निवेश की सुविधा देने का वन-स्टॉप सोल्यूशन है। सरकारी बॉन्ड खरीदने के लिए खुदरा निवेशक आरबीआई के साथ रिटेल डायरेक्ट गिल्ट RDG अकाउंट खोल सकते हैं। ये बॉन्ड सरकारी सिक्योरिटी G-Sec होते हैं। स्कीम के तहत, रिटेल निवेशकों को आरबीआई के साथ RDG अकाउंट खोलने की सुविधा मिलेगी।

ये भी पढ़ें   

कौन हैं फाल्गुनी नायर? जो बनी भारत की सबसे अमीर सेल्फ-मेड महिला अरबपति

तो क्या अगले साल शुरू हो जाएगी 5जी सेवा, संचार मंत्री ने दिए संकेत   

इस अकाउंट को इस स्कीम के लिए तैयार किए गए ऑनलाइन पोर्टल के जरिए खोला जा सकेगा। अमेरिका की तरह पहली बार भारतीयों को भी बॉन्ड मार्केट में सीधे पैसा लगाने का मौका मिला है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस योजनाओं से निवेश के दायरे का विस्तार होगा। कैपिटल मार्केट को एक्सेस करना और आसान और सुरक्षित बनेगा। इससे सरकारी सिक्योरिटीज में निवेश का सरल और सुरक्षित जरिया मिल गया है। उन्होंने कहा कि वन नेशन और वन ओंबड्समैन ने साकार रूप लिया है। उनके मुताबिक, आप शिकायत का समाधान करने में कितने मजबूत हैं, यही लोकतंत्र की सबसे बड़ी बात है।
Exit mobile version