31 C
Mumbai
Sunday, November 24, 2024
होमबिजनेसदेश के बड़े मॉल में शामिल द ग्रेट इंडिया प्लेस मॉल को...

देश के बड़े मॉल में शामिल द ग्रेट इंडिया प्लेस मॉल को बेचने की तैयारी

2007 में खुला यह मॉल नोएडा के लिए आकर्षण का केंद्र था

Google News Follow

Related

देश का सबसे बड़ा मॉल कहा जानेवाला जीआईपी यानी द ग्रेट इंडिया प्लेस को अब बेचने की तैयारी हो रही है। यह मॉल नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन से सटे सेक्टर 38-ए में स्थित है। इस मॉल को अपुघर ग्रुप द यूनिटेक ग्रुप द्वारा विकसित किया गया था। मॉल के रखरखाव की जिम्मेदारी एंटरटेनमेंट सिटी लिमिटेड को दिया गया। इस मॉल में वंडर्स ऑफ वंडर के साथ ही मनोरंजन पार्क भी शामिल हैं। यहाँ बड़ी संख्या में लोग शॉपिंग करने और घूमने आते हैं।  

जीआईपी मॉल के पूरे 147 एकड़ के डेवलेपमेंट को बेचने की तैयारी चल रही हैं। इसे करीब 2 हजार करोड़ रुपए में बेचने को लेकर बातचीत चल रही है। यहाँ पर करीब 1.7 मिलियन वर्ग फुट क्षेत्र विकास के लिए उपलब्ध है। इस मॉल का खरीददार व्यक्ति इस खाली जमीन का इस्तेमाल आवासीय या व्यापारिक बिल्डिंग बनाने के लिए कर सकता है। प्रमोटर इसे बेचने की सोच रहे हैं, इसके लिए वो लगातार बातचीत भी कर रहे हैं।   

मॉल पर अभी पंजाब नेशनल बैंक का करीब 800 रुपयों का कर्ज है। यह मॉल अभी तक 85 फीसदी भरा हुआ है। इसे बेचने के बाद जो भी रुपए आएंगे उसका इस्तेमाल कर्ज को चुकाने में किया जाएगा। जीआईपी मॉल की स्थापना सन 2007 में हुई थी। तभी से यह लोगों का सबसे पसंदीदा मॉल बन गया था। इस मॉल को देखने के लिए पड़ोसी राज्यों और जिलों से लोग भी लोग यहां आते थे। हालांकि हालात बदल गए और साल 2016 में जीआईपी के ठीक सामने डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया लॉन्च हो गया। जिसके बाद जीआईपी कि लोकप्रियता कम होती चली गई। यहाँ से कई ब्रांडेड कंपनियों के शोरूम निकल गए और मॉल भी खाली होते चले गए। इन सभी परिस्थितियों के मद्देनजर मॉल को बेचने का निर्णय लिया गया। 

 ये भी देखें 

मुस्लिम काउंसलिंग पर भड़के हिन्दू, सोशल मीडिया पर लगाई लताड़

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,296फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
196,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें