29 C
Mumbai
Wednesday, January 22, 2025
होमबिजनेसफोर्ब्स पत्रिका की सूची में टॉप-20 कंपनियों में शामिल 'रिलायंस इंडस्ट्रीज'

फोर्ब्स पत्रिका की सूची में टॉप-20 कंपनियों में शामिल ‘रिलायंस इंडस्ट्रीज’

रिलायंस इंडस्ट्रीज को काम करने के लिए भारत की सबसे अच्छी नियोक्ता कंपनी बताया गया है।

Google News Follow

Related

फोर्ब्स पत्रिका में राजस्व, लाभ और बाजार मूल्यांकन के आधार पर रिलायंस इंडस्ट्रीज को भारत की सबसे अच्छी और दुनिया की 20वीं सबसे अच्छी नियोक्ता कंपनी बताया है। ‘फोर्ब्स वर्ल्ड बेस्ट एंप्लायर रैंकिंग 2022’ में दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स सबसे ऊपर है और इसके बाद अमेरिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट, आईबीएम, अल्फाबेट और ऐपल का स्थान है। इस सूची में दूसरे से लेकर 12वें स्थान तक अमेरिकी कंपनियों का कब्जा है। वहीं 13 वें स्थान पर जर्मनी की ऑटो कंपनी बीएमडब्ल्यू ग्रुप, 14वें नंबर पर अमेजन और 15 नंबर पर फ्रेंच कंपनी डेकाथलान है।

वहीं, पेट्रोलियम से लेकर खुदरा कारोबार तक का संचालन करने वाली रिलायंस इस वैश्विक सूची में 20वें स्थान पर मौजूद है। रिलायंस इस रैंकिंग में सर्वोच्च स्थान पाने वाली एकलौती भारतीय कंपनी है। अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज को 20वें स्थान पर रखा गया है। इस कंपनी में अभी 2.3 लाख कर्मचारी हैं। रिलायंस को कोका-कोला, मर्सिडीज, होंडा, यामाहा और सऊदी अरामको जैसी बड़ी कंपनियों से ऊपर जगह दी गई है।

सूची में शीर्ष सौ कंपनियों में भारत से केवल रियायंस ही टॉप पर है। इसके बाद एचडीएफसी बैंक को 137वां, बजाज को 173वां, आदित्य बिरला ग्रुप को 240वां, हीरो मोटोकॉर्प को 333वां, एलएंडटी 354वां, आईसीआईसीआई बैंक 365वां,  एचसीएल टेक्नोलॉजीज को 455वां स्थान, अडाणी एंटरप्राइजेज 547वें और इंफोसिस 668वें स्थान पर है। फोर्ब्स ने ये रैंकिंग मार्केट रिसर्च फर्म स्टेटिस्टा के साथ मिलकर तैयार की है। इसके लिए 57 देशों में अलग-अलग मल्टीनेशनल कम्पनी (एमएनसी) में काम करने वाले करीब डेढ़ लाख कर्मचारियों से बात की गई हैं। वहीं इस सूची में कुल आठ सौ कंपनियों को शामिल किया गया हैं।

ये भी देखें 

मुंबई के फैशन स्ट्रीट में आग से लगभग 20 दुकानें जली, ऊंची उठीं लपटें  

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,223फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
225,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें