मुंबई से प्रकाशित अभ्युदय वात्सल्यम् पत्रिका द्वारा 5 अप्रैल, 2022 को मुंबई स्थित होटल आईटीसी ग्रैंड सेन्ट्रल में वीमेन अचीवर्स अवॉर्ड का आयोजन किया गया, जिसमें यूपीएल लिमिटेड के चेयरमैन पद्मभूषण रज्जूभाई श्रॉफ बतौर मुख्य अतिथि तथा हीरानंदानी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर निरंजन हीरानंदानी, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ नवनीत मुनोट, एसयूडी लाइफ इंश्योरेंस के एमडी – सीईओ अभय तिवारी, यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ शरद माथुर एवं सनफ्रान ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर संतोष मिश्रा बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे।
अभ्युदय वात्सल्यम् पत्रिका द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह में आदित्य बिड़ला एजुकेशन ट्रस्ट की चेयरपर्सन नीरजा बिड़ला को चेंजमेकर ऑफ द ईयर, एडेलगिव फाउंडेशन की चेयरपर्सन विद्या शाह को एक्सेम्पलरी वुमन ऑफ द ईयर, सुप्रसिध्द शास्त्रीय गायिका पद्मश्री डॉ. सोमा घोष को बेस्ट क्लासिकल सिंगर , महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रुपाली चाकणकर को बेस्ट वुमन पॉलिटिशियन, मुंबई उपनगर की कलेक्टर निधि चौधरी को बेस्ट ब्यूरोक्रैट, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर लिमिटेड की मैनेजिंग डायरेक्टर अमीरा शाह को आउटस्टैंडिंग हेल्थकेयर लीडर ऑफ द ईयर, शिलपुत्सी इण्डिया की सीईओ पूर्वी शेठ को बेस्ट एचआर स्ट्रैटेजिस्ट ऑफ द ईयर, काइनेटिक ग्रीन एनर्जी एंड पॉवर सोल्यूशन्स लिमिटेड की सीईओ सुलज्जा फ़िरोदिआ को बेस्ट सीईओ ऑफ द ईयर, सीए भावना दोशी को फाइनेंसियल लीडर ऑफ द ईयर, एडवोकेट आभा सिंह को सोशल रिफॉर्मर ऑफ द ईयर, प्रभुदास लीलाधर ग्रुप की जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर अमीषा वोरा को एक्सेम्पलरी वुमन आंत्रप्रेन्योर ऑफ द ईयर, द एकेडमी स्कूल की सीईओ डॉ. मैथिली ताम्बे को बेस्ट एजुकेशनिस्ट ऑफ द ईयर, नवभारत टाइम्स की बिजनेस एडिटर सुधा श्रीमाली को नेशन बिल्डिंग जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर, आरव ग्रुप की सीईओ रीना तिवारी को इमर्जिंग आईटी लीडर ऑफ द ईयर, जे जे हॉस्पिटल्स की डीन डॉ. पल्लवी सापले को कोरोना वारियर और कारुलकर प्रतिष्ठान की वाइस चेयरपर्सन शीतल कारुलकर को एक्सेम्पलरी वुमन इन ह्यूमन वेलफेयर का अवॉर्ड दिया गया।
इस मौके पर अभ्युदय वात्सल्यम् पत्रिका के संस्थापक संपादक कृपाशंकर तिवारी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महिला सशक्तिकरण से जुड़े तमाम मुद्दों पर अपने विचार प्रकट किया। पत्रिका के प्रधान संपादक आलोक रंजन तिवारी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलायें आज हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही हैं और वे तमाम क्षेत्रों में पुरुषों से आगे निकल चुकी हैं। आदित्य बिड़ला एजुकेशन ट्रस्ट की फाउंडर एवं चेयरपर्सन नीरजा बिड़ला का अवॉर्ड उनकी सबसे छोटी बेटी अद्वैतेषा बिड़ला ने प्राप्त किया, जो उजास नामक एनजीओ की फाउंडर हैं और वह मेंस्ट्रुअल हाइजीन एवं महिला कल्याण से जुड़े तमाम मुद्दों पर जमीनी स्तर पर काफी काम कर रही हैं। अभ्युदय वात्सल्यम् द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुंबई के उद्योग, राजनीति, प्रशासन, पत्रकारिता, चिकित्सा एवं सामाजिक क्षेत्र से जुड़े तमाम लोगों ने शिरकत किया।
ये भी पढ़ें
उद्योगपति कारुलकर ने भेंट की राम मंदिर की प्रतिकृति, गदगद हुए कैलाशानंद गिरि महाराज