नहीं रहे सुजलॉन एनर्जी के फाउंडर ‘तुलसी तांती’

तुलसी तांती का कार्डियक अटैक से निधन

नहीं रहे सुजलॉन एनर्जी के फाउंडर ‘तुलसी तांती’

सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के फाउंडर, चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर तुलसी तांती का हार्ट अटैक के कारण 1 अक्टूबर को पुणे में निधन हो गया। 64 वर्ष के तुलसी तांती सुजलॉन ग्रुप और सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के प्रमुख प्रमोटरों में से एक थे। उन्हें भारत के विंड मैन के नाम से भी जाना जाता था। तुलसी तांती भारत के ग्रीन एनर्जी स्ट्रेटजी को दिशा प्रदान करने के लिए कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री की रिन्यूएबल एनर्जी काउंसिल के चेयरमैन भी थे। तांती ने 1995 में सुजलॉन की स्थापना की थी। तांती के निधन से सुजलॉन ग्रुप और सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड को बड़ा झटका लगा है।  

सुजलॉन एनर्जी एक पुणे बेस्ड इंडियन मल्टीनेशनल विंड टर्बाइन मैन्युफैक्चरर है। वे तांती की विरासत को आगे ले जाने और कंपनी के लिए उनके विजन को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। तांती भारत में विंड एनर्जी बिजनेस के दिग्गजों में से एक थे। इतना ही नहीं वे दुनिया भर में क्लीन एनर्जी के एक्सपर्ट भी माने जाते थे। तांती ने 1995 में इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी इंडस्ट्री में अवसरों की कल्पना की थी, वो भी ऐसे समय में जब ग्लोबल विंड एनर्जी मार्केट में इंटरनेशनल प्लेयर्स का वर्चस्व था। तांती के नेतृत्व में सुजलॉन एनर्जी देश की सबसे बड़ी विंड एनर्जी कंपनी बनी। 

तांती इंडियन विंड टर्बाइन मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और दिल्ली की TERI यूनिवर्सिटी के मैनेजमेंट बोर्ड के सदस्य भी थे। उन्हें एनर्जी के क्षेत्र में ‘चैंपियन ऑफ द अर्थ’, ‘हीरो ऑफ द एनवायरनमेंट’ जैसे कई अवॉर्ड्स से नवाजा गया था। तांती का साल 1995 में कपड़े का व्यवसाय था। उन्होंने कपड़ा कंपनी की एनर्जी जरूरतों को पूरा करने के लिए विंड एनर्जी प्रोडक्शन में कदम रखा। 

कंपनी के पास वर्तमान में 100 से ज्यादा विंड फार्म और लगभग 13,450 मेगावाट की इंस्टॉल कैपेसिटी है, यह प्राइवेट और पब्लिक पावर यूटिलिटी और इलेक्ट्रिसिटी प्रोड्यूसर्स को पूरा करती है। इसने गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान और तमिलनाडु सहित 9 राज्यों में एशिया के कुछ सबसे बड़े ऑपरेशन ऑनशोर और विंड फार्म भी विकसित किए हैं। फिलहाल सुजलॉन एनर्जी का मार्केट कैप 8,535.90 करोड़ रुपए है। 

तुलसी तांती के निधन पर पीएम मोदी ने भी दुख जताया है। पीएम मोदी ने कहा कि  तुलसी तांती  एक अग्रणी व्यापारिक नेता थे जिन्होंने भारत की आर्थिक प्रगति में योगदान दिया और सतत विकास को आगे बढ़ाने के लिए हमारे देश के प्रयासों को मजबूत किया। उनके असमय निधन से आहत हूं। उसके परिवार तथा मित्रों के लिए संवेदनाएं। 

ये भी देखें 

साइरस मिस्त्री की मौत 

Exit mobile version