पीला हुआ Gold, चमक बिखेर रही चांदी, 6 माह में सोना के दाम में इतनी बढ़ोत्तरी

बुधवार को सोने की कीमतों में 160 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़ोत्तरी हुई। इसके साथ ही सोने की कीमत 54663 रुपये हो गई।  

पीला हुआ Gold, चमक बिखेर रही चांदी, 6 माह में सोना के दाम में इतनी बढ़ोत्तरी
सोना -चांदी के कीमतों में बढ़ोत्तरी देखने को मिला है। बुधवार को सोने की कीमतों में 160 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़ोत्तरी हुई। इसके साथ ही सोने की कीमत 54663 रुपये हो गई। ये कीमतें 22 कैरेट सोने की है जबकि 24 करेट सोने की कीमत 59600 रुपये हो गई है। बता दें कि इस साल पहले छह महीने में सोने की कीमत में 3000 हजार तेजी दर्ज की जा चुकी है। बताया जाता है कि यूक्रेन और रूस युद्ध की वजह से सोने के दाम में उछाल देखने को मिला है।
गौरतलब है कि एमएसीएक्स पर चांदी के कीमतों में 377 रुपये बढ़ोत्तरी देखा गया है। 377 रुपये बढ़त के साथ चांदी की कीमत 74320 रुपये प्रति किग्रा हो गया। जबकि, सोना 185 रुपये बढ़त के साथ दस ग्राम सोने की कीमत 59,573 रुपये हो गई है। वहीं, देखा जाए छह माह में सोने के दामों में 3 हजार रुपये की बढोत्तरी हुई है। बताया जाता है कि सोने की कीमत में बढ़ोत्तरी का कारण रुस यूक्रेन युद्ध है। बताया जा रहा इस दौरान 6.5 प्रतिशत बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।
बता दें कि अगर कोई सोना में निवेश करना चाहता हो उसके गिरते कीमत के समय पैसा लगाया जा सकता है। तब इससे अच्छा रिटर्न मिल सकता है। उदहारण के लिए कोरोनाकाल के दौरान और रूस और यूक्रेन युद्ध के दौरान सोने की कीमत में भारी बढ़ोत्तरी देखने को मिला है। लेकिन इसके बाद इसके दामों में गिरावट आणि शुरू हुई थी।
ये भी पढ़ें       

 

दिल्ली सेवा बिल: लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष के “INDIA” को झटका, जाने माजरा         

आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने अपने बर्थडे से 4 दिन पहले की आत्महत्या

एक मंच पर शरद पवार पीएम मोदी, विपक्ष के इंडिया में खलबली?  

Exit mobile version