आप विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। खान के सहयोगी हामिद अली को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हामिद के ही घर से गैर लाइसेंसी हथियार कारतूस और 12 लाख रुपये कैश बरामद किया गया था। इससे पहले अमानतुल्लाह को भी गिरफ्तार किया गया था। यह कार्रवाई एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को पांच ठिकानों पर छापेमारी की थी। जहां यह चीजें बरामद किया गया था।
गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने पूछताछ में हामिद अली ने यह कबूल किया है उसके घर से बरामद हथियार और कैश अमानतुल्लाह खान के हैं। हामिद अली ने पुलिस को बताया कि पैसों का जो लेनदेन किया गया है वह अमानतुल्लाह खान के निर्देश पर किया गया है। गौरतलब है कि एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को जो कार्रवाई अमानतुल्लाह के खिलाफ की थी। वह वक्फ बोर्ड भर्ती अनियमितता पाए जाने के बाद की गई। बताया जाता है कि यह मामला दो साल पुराना है। इस मामले में तीन मामले दर्ज किये गए हैं एक मामला हामिद अली के खिलाफ दर्ज किया गया जिस पर बिना लाइसेंस के हथियार और कारतूस रखने के मामले में है। जिसके बाद हामिद को गिरफ्तार किया गया है।
जबकि, दूसरा मामला कौशर इमाम सिद्दीकी के खिलाफ दर्ज किया। इसके यहां से भी पिस्तौल और तीन कारतूस बरामद किया गया है। बताया जाता है कि अमानतुल्लाह ने वक्फ बोर्ड में 32 लोगों सरकारी नियमों को ताख पर रखकर भर्ती किया गया है। इस संबंध में बोर्ड के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष ने खान के खिलाफ आरोप लगाया था बोर्ड भर्ती में गड़बड़ियां की हैं साथ ही उन्होंने इस संबंध में ज्ञापन भी दिया था।
ये भी पढ़ें