25 C
Mumbai
Thursday, January 22, 2026
होमक्राईमनामाआगरा में बडे धर्मांतरण कांड का पर्दाफाश;500 से अधिक हिंदुओं का कराया...

आगरा में बडे धर्मांतरण कांड का पर्दाफाश;500 से अधिक हिंदुओं का कराया धर्म परिवर्तन!

पादरी समेत 8 गिरफ्तार

Google News Follow

Related

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के शाहगंज क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़े धर्मांतरण रैकेट का पर्दाफाश किया है। एक स्टिंग ऑपरेशन के बाद पादरी राजकुमार लालवानी सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि राजकुमार हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करता था और लोगों पर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव डालता था। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि राजकुमार विदेश से फंडिंग प्राप्त कर रहा था और अब तक 500 से अधिक हिंदुओं का धर्म परिवर्तन करा चुका है। आरोपी ने करीब पांच साल पहले मुंबई के उल्हासनगर में खुद ईसाई धर्म अपनाया और उसके बाद आगरा लौटकर यह नेटवर्क खड़ा किया।

आरोपी पादरी राजकुमार लालवानी के घर के पास रहने वाले घनश्याम हेमलानी नाम के एक व्यक्ति ने राजकुमार का स्टिंग ऑपरेशन किया था। इसके बाद मामला सामने आया। घनश्याम हेमलानी की पत्नी राधा को पेट दर्द हो रहा था, इसलिए कुछ महिलाएं उसे धार्मिक प्रवचन के बहाने आरोपी राजकुमार के घर ले गईं। वहाँ राजकुमार ने उसे हिंदू धर्म से जुड़ी चीज़ें छोड़ने के लिए मजबूर किया और कहा, “तुम्हारी परेशानियों की वजह तुम्हारे देवी-देवता हैं। अगर तुम ईसा मसीह में विश्वास रखोगी, तो सब ठीक हो जाएगा।”

इसके बाद घनश्याम ने गुपचुप तरीके से मोबाइल से तस्वीरें और सबूत इकट्ठे किए और उन्हें कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय को सौंपा। मंत्री ने पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए।

शाहगंज पुलिस ने करीब एक महीने तक गुप्त जांच की। दो महिला पुलिसकर्मियों को साधारण कपड़ों में धर्मसभा में भेजा गया, जहाँ उन पर भी धर्मांतरण का दबाव डाला गया। इसके बाद मंगलवार (2 सितंबर) को पुलिस ने छापा मारकर 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में राजकुमार लालवानी, अनुप कुमार, कमल कुंडलानी, जयकुमार, अरुण और 3 महिलाएं शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि राजकुमार महिलाओं से कहता था, “अगर लाभ पाना है तो पायजामा, मंगलसूत्र और सिंदूर छोड़ दो। तुम राक्षसों की पूजा कर रही हो।”

पुलिस के अनुसार, राजकुमार को विदेश से आर्थिक मदद मिल रही थी, जिसके जरिए वह गरीब परिवारों और बीमार लोगों को लालच देकर धर्मांतरण कराने में जुटा था। इस खुलासे ने पूरे आगरा और आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैला दी है। पुलिस अब विदेश से आए फंड और पूरे नेटवर्क की गहन जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान में मूसलाधार बारिश का कहर, मरने वालों की संख्या 883 तक पहुँची!

ट्रैफिक जाम में फंसे तो भड़के कांग्रेस नेता, सुरक्षाकर्मी को थप्पड़ मारकर दी गालियां!

पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन से ईडी पूछताछ, गैरकानूनी बेटिंग एप केस!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,377फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
288,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें