Aligarh:जहरीली शराब से अब तक 99 मौतें, मुख्यमंत्री योगी का बड़ा एक्शन

Aligarh:जहरीली शराब से अब तक 99 मौतें, मुख्यमंत्री योगी का बड़ा एक्शन

सीएम आदित्यनाथ योगी ने एक ही दिन में 514 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर कर उत्तर प्रदेश के पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया। वहीं ,दस डिप्टी एक्साइज कमिश्नरों का भी तबादला कर दिया है। इधर, एक आरोप में कहा गया है कि करसुआ गांव के प्रधान ने शराब के ठेके को बंद करने की शिकायत की थी लेकिन, आबकारी विभाग ने उस पर कार्रवाई करने के बजाय क्लीन चिट दे दी।

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल में अलीगढ़ में जहरीली शरब से हुई मौतों के बाद बड़ी कार्रवाई की है। अब तक जहरीली शराब ने 99 लोगों की जान ले चुकी है। योगी सरकार ने रस घटना के बाद दस डिप्टी एक्साइज कमिश्नरों का एक साथ तबादला कर दिया है। विनय कुमार सिंह को अलीगढ़ काडिप्टी एक्साइज कमिश्नर बनाया गया है। अलीगढ़ में बड़ी संख्या में हुईं मौतों के बाद कई अधिकारियों को पहले ही सस्पेंड कर दिया गया था। सीएम योगी ने एक ही दिन 514 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर कर हड़कंप मचा दिया।

खबरों के अनुसार सभी पुलिसकर्मी एक ही साथ थाने में नियुक्त हुए थे और सालों में यहीं पर थे। इन पुलिसकर्मियों परआरोप है कि शराब माफियाओं के साथ इनकी मिलीभगत थी, जिसकी वजह से गांवों में जहरीली शराब बेची जा रही थी। वहीं, करसुआ गांव के प्रधान ने दावा किया है कि उन्होंने शराब ठेका को बंद करने के लिए शिकायत की थी, लेकिन आबकारी विभाग ने ठेके पर कार्रवाई कार्नर के बजाय उसे क्लीन चिट दे दी।

Exit mobile version