Asad Encounter: पिता-चाचा के काफिले पर हमला कर उन्हें छुड़ाना चाहता था असद  

उत्तर प्रदेश एडीजी प्रशांत कुमार का दावा कहा खुफिया एजेंसियों से मिला था इनपुट    

Asad Encounter: पिता-चाचा के काफिले पर हमला कर उन्हें छुड़ाना चाहता था असद  
उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून व्यवस्था ने प्रशांत कुमार ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि असद अपने पिता अतीक अहमद और अपने चाचा अशरफ को छुड़ाना चाहता था। इसके असद और उसके सहयोगी एक प्लान बना रहे थे। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई झाँसी में 12.30 से 1 बजे के बीच हुई। उन्होंने कहा जिन अपराधियों को बाहर से लाया जा रहा था यानी असद अपने पिता अतीक अहमद और चाचा अशरफ के काफिले पर हमला कर उन्हें छुड़ाने की फिराक में था।
साथ ही एडीजी कानून व्यवस्था ने प्रशांत कुमार ने कहा कि यूपी सरकार की अपराधियों के प्रति जो नीति है उसे आप सभी जानते हैं। 24 फरवरी को एक बड़ी घटना प्रयागराज में घटित हुई थी। जिसमें उमेशपाल की हत्या कर दी गई थी। इसमें दो पुलिसकर्मी भी मारे गए थे। उस घटना के बाद से यूपी पुलिस ने विशेष करवाई करते हुए अपराधियों की धरपकड़ शुरू कर दी थी। इस घटना के बाद पांच लोगों को पहचान की गई थी। जिन पर पांच पांच लाख इनाम घोषित किया गया था। जिसमें असद, गुड्डू मुस्लिम साबिर दो अन्य अपराधी भी शामिल थे।
उन्होंने बताया कि यूपी पुलिस एसटीएफ और पुलिस लगातार इन अपराधियों की खोज कर रही थी। उन्होंने कहा कि खुफिया एजेंसियों के इनपुट से मिली जानकारी के अनुसार असद अपने पिता अतीक अहमद और अपने चाचा अशरफ को छुड़ाने की फिराक में था। उसके लिए ये प्लान बना रहे थे। एडीजी कानून व्यवस्था ने प्रशांत कुमार ने दावा किया कि वह पुलिस टीम पर हमला कर अतीक अहमद और अशरफ को छुड़ाना चाहता था।
ये भी पढ़ें

“मिट्टी में मिला अतीक का बेटा असद” UP एसटीएफ एनकाउंटर में मार गिराया    

Defamation Case: राहुल गांधी पर एक और मानहानि का केस दर्ज!

Exit mobile version