न गाड़ी पलटी, न एनकाउंटर! 1300 किमी सफर तय कर अतीक पहुंचा नैनी 

अतीक अहमद  24 घंटे में गुजरात से प्रयागराज लाया गया। उसे नैनी जेल में रखा जाएगा।  इसी जेल उसके भाई अशरफ को भी रखा जाएगा।  

न गाड़ी पलटी, न एनकाउंटर! 1300 किमी सफर तय कर अतीक पहुंचा नैनी 

पल-पल खौफ में जी रहे अतीक अहमद को बिना किसी बाधा के 24 घंटे में गुजरात से प्रयागराज लाया जा चुका है। उसे नैनी जेल में रखा जाएगा। बताया जा रहा कि इसी जेल उसके भाई अशरफ को भी रखा जाएगा। दोनों को मंगलवार को उमेश पाल हत्याकांड में कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें कि अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज की नैनी जेल में रखा जाएगा। यूपी पुलिस अतीक को साढ़े पांच  नैनी लेकर पहुंची जबकि की इसके भाई को साढे छह बजे के आसपास लाया। वहीं, अशरफ को बरेली से लाया गया है।

गौरतलब है कि यूपी पुलिस अतीक अहमद को गुजरात से रविवार को लगभग छह बजे लेकर निकली थी। यूपी पुलिस ने लगभग 23 घंटा 30 मिनट में 1300 किमी की दूरी तय कर अतीक को लेकर प्रयागराज की नैनी जेल पहुंची है। इस दौरान कई वजहों से अतीक का काफिला 12 बार रुका। बताया जा रहा है कि अतीक को नैनी जेल में रखने के लिए विशेष सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। जेल में हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। दावा किया जा रहा है कि यहां जी जवानों को तैनात किया गया उन्हें बॉडी कैमरे से लैश किया गया है। इसके जरिये अतीक की सभी गतिविधियों की जानकारी मिलती रहेगी।

मालूम हो कि अतीक को उमेश पाल हत्या कांड में  मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।  इसके साथ उसके भाई को भी अशरफ को पेश किया जाना है। अतीक को गुजरात से प्रयागराज चार साल के बाद लाया गया है। अतीक को कई अफसर सहित 40 पुलिस कर्मियों की टीम ने गुजरात से प्रयागराज लाई है। बताया जाता है कि यूपी अतीक को गुजरात से लाने के लिए दो यूपी वज्र लेकर गई थी ,जिसमें उसने अतीक को लेकर यूपी पहुंची है।

ये भी पढ़ें 

“बेघर” होंगे राहुल गांधी, सरकार ने सरकारी बंगला खाली करने भेजा नोटिस    

माविया में दरार? खड़गे के डिनर पार्टी का संजय राउत ने किया बहिष्कार     

Exit mobile version