23.9 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमक्राईमनामाAtique Murder: अतीक-अशरफ हत्या का मामला पहुंचा SC,की यह मांग  

Atique Murder: अतीक-अशरफ हत्या का मामला पहुंचा SC,की यह मांग  

अतीक अहमद और अशरफ के शव को कसारी मसारी कब्रिस्तान में  सुपर्द -ए -ख़ाक कर दिया।इस दौरान बाल सुरक्षा गृह से लाये गए दोनों बेटे और उसकी दोनों बेटियां भी मौके पर मौजूद थी।

Google News Follow

Related

माफिया अतीक अहमद और अशरफ शनिवार रात हत्या के बाद रविवार को  दोनों भाइयों के शव को प्रयागराज के कसारी मसारी कब्रिस्तान में दफना दिया गया। इस दौरान बाल सुरक्षा गृह से लाये गए दोनों बेटे और उसकी दोनों बेटियां भी मौके पर मौजूद थी। गौरतलब है कि अतीक और अशरफ पर हमला करने वाले हमलावर पत्रकार बन कर आये थे। ताकि किसी को कोई  शक ना हो।

अतीक अहमद और अशरफ के शव का पोस्टमार्टम रविवार को होने के बाद देर शाम कसारी मसारी कब्रिस्तान में दोनों माफिया भाइयों को सुपर्द -ए -ख़ाक कर दिया। माफिया भाइयों को  असद के पास ही दफनाया गया। वहीं, इस हत्या के बाद उपजे विवाद के किसी भी अनहोनी से बचने के लिए प्रयागराज सहित कई संवेदनशील इलाकों में धारा 144  लागू की गई है। इसके अलावा प्रयागराज में दो दिन से इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।18 अप्रैल ताल लागू रहेगी।

वहीं पोस्टमार्टम में बताया गया है कि अतीक अहमद को आठ गोलियां लगी थी। जबकि सिर, गर्दन और कमर पर जख्म पाए गए। वहीं अशरफ के गर्दन, पीठ, कलाई और कमर में गोली मारी गई थी। उसके शरीर से तीन गोलियां बरामद की गई। जबकि दो गोलियां आरपार हो गई। जबकि हमलावरों से 17 घंटे पूछताछ की गई। तीनों हमलावरों को प्रयागराज की जिला मजिस्ट्रेट  कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

वहीं, अतीक के जनाजे में दो नाबालिग बेटे अहजाम और अबान मौजूद थे। वहीं, अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में पहुंच गया है। वकील विशाल तिवारी ने कोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए मांग की है कि 2017 लेकर अब तक जितने भी एनकाउंटर हुए हैं उसकी विशेषज्ञों से जांच कराई जाए। वहीं,दूसरी तरह यूपी एसटीएफ ने गुड्डू मुस्लिम की तलाश तेज कर दी है।

ये भी पढ़ें 
      

​अतीक अहमद की हत्या: ओवैसी ने कहा, ‘बंदूक भी चला सकता हूं’, ‘वह पेशेवर…’

जानिये अतीक और अशरफ को भेजा में गोली मारने वाला कौन है कालिया?  

अतीक अहमद की हत्या के बाद एक्शन मोड पर योगी सरकार !

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,227फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें