उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले से एक बेहद सनसनीखेज़ मामला सामने आया है, जहाँ ‘लव जिहाद’ की शिकायत करने वाले दो हिंदू युवकों का अपहरण कर उन्हें बेरहमी से पीटा गया और पेशाब पिलाया गया। पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि हमलावरों ने उन्हें निर्वस्त्र कर मारापीटा और हत्या की साजिश रची थी।
घटना 23 जुलाई की है, जब चंदन मौर्य ने रामगांव थाने में इस मामलें में शिकायत दर्ज कराई। चंदन के अनुसार, वह अपने चचेरे भाई मोहित और एक अन्य दोस्त अन्नू के साथ जन्मदिन की पार्टी में जा रहा था, तभी मेहरी बैखा गांव के रहने वाले शहाबुद्दीन और उसके दो साथियों ने रास्ता रोक लिया। कुछ ही देर में अनस और जीशान नाम के दो अन्य आरोपी भी वहां पहुंच गए। चंदन और मोहित को जबरन एक वाहन में डालकर दूर ले जाया गया और वहां नंगा करके पीटा गया, बिजली के झटके दिए गए और जबरन पेशाब पिलाया गया।

बहराइच के अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने कहा, “अब तक की जांच में पुरानी रंजिश का एंगल सामने आया है। मामले में तीन आरोपियों – शहाबुद्दीन, अनस और जीशान – को गिरफ्तार किया गया है। पीड़ितों को मतेरा के पास से बरामद कर लिया गया है और अपहरण में प्रयुक्त कार को जब्त कर लिया गया है।”
हालांकि चंदन मौर्य ने दावा किया कि इस हमले के पीछे ‘लव जिहाद’ की शिकायत ही मुख्य कारण थी। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी “बाबा ग्रुप” नामक इंस्टाग्राम ग्रुप से जुड़े हैं, जो फर्जी हिंदू पहचान का इस्तेमाल कर व्हाट्सएप के जरिए हिंदू लड़कियों को फंसाते हैं। चंदन ने यह भी बताया कि इस ग्रुप के सदस्य महंगी कारों और गैजेट्स के जरिए अपने शौक और झूठे जीवनशैली का प्रचार करते हैं।

सबसे चौंकाने वाला आरोप यह है कि जब चंदन ने दो महीने पहले पुलिस को इसकी जानकारी दी थी, तो पुलिस ने केवल कोई कार्रवाई नहीं रोकी, बल्कि उसके मोबाइल से सारे सबूत डिलीट कर दिए और सुलह कराने की कोशिश की। चंदन का कहना है कि तभी से आरोपी उसे सबक सिखाने की धमकी दे रहे थे और नेपाल ले जाकर हत्या करने की योजना बना रहे थे।
अपर एसपी तिवारी ने कहा, “धार्मिक नारेबाजी और ‘लव जिहाद’ से जुड़े कुछ आरोप शुरूआती एफआईआर में दर्ज नहीं थे, अब ये बातें सामने आ रही हैं। जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है और हर नए तथ्य की गंभीरता से जांच की जाएगी।” इस मामले ने पुलिस की निष्क्रियता और संगठित साइबर-प्रलोभन गिरोहों को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़ितों का कहना है कि अगर समय रहते कार्रवाई होती, तो वे इस बर्बर हमले का शिकार न बनते।
यह भी पढ़ें:
मुंबई: लगातार हो रही भारी बारिश से शहर को राहत!
अमेरिका: रनवे पर आग की चपेट में आया बोइंग विमान, यात्रियों ने लगाई जान बचाने की दौड़!
मन की बात: में पीएम मोदी ने की ‘इंस्पायर मानक योजना’ की चर्चा!
पंजाब: ISI समर्थित हथियार और ड्रग तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार!



