31 C
Mumbai
Sunday, December 7, 2025
होमक्राईमनामाइंस्टा पर दोस्ती ठुकराने पर सिरफिरे ने महिला के परिजन पर किया...

इंस्टा पर दोस्ती ठुकराने पर सिरफिरे ने महिला के परिजन पर किया जानलेवा हमला!

एकतरफा प्रेम संबंध की कल्पना में अपराध को दिया अंजाम

Google News Follow

Related

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के HAL इलाके में 17 जुलाई को एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई, जहां एक सिरफिरे युवक ने एक विवाहित महिला से जबरन रिश्ता बनाने की जिद में उसके रिश्तेदार की चलती बाइक पर गला रेतने की कोशिश की। आरोपी की पहचान तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले के उथनगारी निवासी सेल्वा कार्तिक के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, सेल्वा कार्तिक ने इंस्टाग्राम के जरिए एक विवाहित महिला से एकतरफा प्रेम संबंध की कल्पना कर ली थी। महिला द्वारा बार-बार इंकार और चेतावनी के बावजूद वह उसे लगातार परेशान करता रहा। आरोपी ने महिला और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी थी।

महिला अपने पति शिवा के साथ कग्गदासपुरा में रहती है और जून में कुछ समय के लिए अपने मायके आई थी। तभी कार्तिक वहां पहुंचा और उसके पूरे परिवार के सामने उसे धमकाने लगा। आरोपी ने महिला से जबरन बात करने और शादी के लिए हां कहने का दबाव बनाया। जब उसके पिता ने इसपर आपत्ति जताई, तो महिला ने स्पष्ट कर दिया कि वह केवल इंस्टाग्राम पर पहचान वाला है, कोई दोस्त नहीं।

आरोपी की बढ़ती धमकियों से परेशान होकर महिला का परिवार बेंगलुरु लौट आया। 17 जुलाई को आरोपी ने महिला के पिता को फोन कर मालेश्वरम के बीएमटीसी बस स्टैंड के पास मिलने के लिए बुलाया। महिला के पिता अपने भतीजे प्रशांत के साथ स्कूटर से वहां पहुंचे।

कार्तिक ने उन्हें यह कहकर विश्वास में लिया कि वह बात करना चाहता है और दोनों को विबूतिपुरा चलने के लिए राजी कर लिया। रास्ते में प्रशांत स्कूटर पर बीच में बैठा था और कार्तिक पीछे। इसी दौरान कार्तिक ने अचानक चाकू निकालकर प्रशांत का गला रेत दिया और चिल्लाने लगा कि वह दोनों को मार डालेगा।

हमले के बाद महिला के पिता ने स्कूटर रोककर किसी तरह खुद को बचाया। शोर सुनकर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए, लेकिन तब तक आरोपी चाकू लेकर मौके से फरार हो गया। प्रशांत को तुरंत पास के क्लिनिक में प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह ICU में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।

घटना के बाद पुलिस ने हत्या की कोशिश और अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी सेल्वा कार्तिक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी की मानसिक स्थिति और उसके पिछले आचरण की भी जांच कर रही है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर बढ़ते साइबर-स्टॉकिंग और मानसिक अस्थिरता के मामलें यही दर्शातें है कि सोशल मीडिया पर सतर्कता कितनी जरूरी हो गई है। पुलिस ने युवाओं और परिवारों को सतर्क रहने और ऐसे मामलों की तुरंत शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें:

नक्सलवादी बसवराजू और विवेक की मौत पर माओवादिओं ने दो राज्यों में पुकारा बंद !

ब्रहमपुत्र पर चीन बना रहा 167.8 अरब डॉलर का महाबांध, परियोजना शुरू !

अचानक पीएम मोदी और अमित शाह से मुलाकात करने पहुंचे सीएम योगी !

शशि थरूर ने ‘राष्ट्रीय हित’ को सर्वोपरि बताया, कांग्रेस नेतृत्व से मतभेद के संकेत!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,706फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें