24 C
Mumbai
Tuesday, November 26, 2024
होमक्राईमनामाBihar: HDFC बैंक में कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बना लूटा,नोटों को...

Bihar: HDFC बैंक में कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बना लूटा,नोटों को बोरों में भर भागे   

Google News Follow

Related

वैशाली। बिहार में वैशाली जिले में बदमाशों ने दिनदहाड़े एचडीएफसी बैंक में लूटपाट की। यह घटना जिले के हाजीपुर के जरुआ में हुई। इस दौरान बदमाशों ने कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बनाये रखा।खबरों के अनुसार, लगभग एक करोड़ 19 लाख रूपये लूट ले गए, बदमाशों ने ग्राहकों की नहीं बख्शा उनके भी 44 हजार की लूटपाट की। जबकि लूट की घटना के बाद बदमाश भागने में कामयाब हो गए। बताया जा रहा है  कि बदमाशों ने रुपयों को बोर में भर कर ले गए। वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है। मुजफ्फरपुर के आईजी गणेश कुमार भी पहुंचने वाले हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना गुरुवार सुबह 11 बजे घटित हुई। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। बैंक खुलने के थोड़ी देर बाद ही अपराधी बैंक में घुस गए और हथियार के बल पर वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। बदमाशों ने हथियार का डर दिखाकर ग्राहक और बैंक कर्मियों को अपने कब्जे में ले लिया था। बताया जा रहा है कि बाइक सवार बदमाश पांच की संख्या में बैंक पहुंचे थे। लूट के बाद वे हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद बैंक कर्मियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है। इससे पहले बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के एनएच-28 स्थित स्टेट बैंक की शाखा में बाइक सवार लुटेरों ने 19 मई को धावा बोलकर पौने आठ लाख रुपये लूट लिए थे। लूट की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार पुलिस बल और डीआईयू टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी थी। बैंक कर्मियों के कामकाज शुरू करते ही करीब बीस-पच्चीस मिनट बाद 7 लुटेरों ने बैंक में धावा बोल दिया था। उस समय करीब एक दर्जन ग्राहक बैंक के अंदर मौजूद थे।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,292फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
198,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें