कांग्रेस की रेप पर राजनीति जगजाहिर है, लेकिन,वह भी इस पर सियासी बवाल तब खड़ा करती है जब कांग्रेस के बजाय किसी अन्य राजनीतिक दल की सरकार राज्य में होती है। अगर कांग्रेस की सरकार होती है इस मामले की अनदेखी करती है। इसका जीता जगता उदाहरण राजस्थान है। अलवर में मूक बधिर नाबालिग के रेप की घटना से भूचाल आया है। राजस्थान में किसी और पार्टी की सरकार होती तो विदेश से रिफ्रेश होकर लौटे राहुल गांधी ट्वीटर बवाल काट चुके होते है या संबंधित राज्य का दौरा लिए तैयारी कर रहे होते।
लेकिन, राजस्थान में कांग्रेस की ही सरकार है इसलिए राहुल गांधी का ट्वीटर एक भी बार नहीं चहका इस मामले में। अब इस मामले में बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने शुक्रवार को सर्किट हॉउस में अपने समर्थकों के साथ धरना दिया। उन्होंने इस दौरान मीणा ने आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की। इस दौरान अलवर के विधायक संजय शर्मा के अलावा सैकड़ों लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
बता दें कि दो दिन पहले अलवर के एक पुलिया पर आरोपियों ने एक मूक बधिर को नाबालिग से रेप कर घायल अवस्था में फेंक दिया था। इसके बाद लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद उसे जयपुर रेफर कर दिया गया। इस मामले में पुलिस की छह स्पेशल टीम जांच कर रही है। इसके बावजूद अभी भी आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
ये भी पढ़ें
बीकानेर एक्सप्रेस हादसा: रेल मंत्री वैष्णव ने घटनास्थल का किया दौरा
बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन हादसा: मरने वालों की संख्या आठ पहुंची, 42 घायल