300 सौ करोड़ रिश्वत मामले में सत्यपाल मलिक से शुरू हुई पूछताछ   

दो फाइल्स क्लीयर करने के लिए रिश्वत देने की गई थी पेशकश

 300 सौ करोड़ रिश्वत मामले में सत्यपाल मलिक से शुरू हुई पूछताछ   
मेघालय के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से सीबीआई ने 300 सौ करोड़ की रिश्वत मामले में पूछताछ की। यह पूछताछ दिल्ली के सीबीआई मुख्यालय में की गई। केंद्रीय जांच एजेंसी ने यह पूछताछ उनके आरोप पर की गई है। जिसमें उन्होंने कश्मीर का राज्यपाल रहते हुए उन्होंने आरोप लगाया था कि जब घाटी में राज्यपाल थे तो उनके पास दो फाइल्स आई थी। जिसको क्लीयर करने के लिए उनको 300 करोड़ रूपये देने की पेशकश की गई थी।
गौरतलब है कि, सत्यपाल मलिक मेघालय समेत कई राज्यों में राज्यपाल रह चुके हैं।सत्यपाल मलिक अपने बयानबाजी के लिए हमेशा सुर्ख़ियों में रहते हैं। एक बार उन्होंने दावा किया था कि  जब वह जम्मू कश्मीर के राज्यपाल थे। उस समय उनके पास दो फाइलें आई थी।  जिसको  पास करने के लिए तीन सौ करोड़ रुपये देने का ऑफर दिया गया था। उनके अनुसार, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था।
अब सीबीआई ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। इसी कड़ी में सीबीआई ने मलिक से पूछताछ की। मलिक ने राजस्थान के एक समारोह में दावा किया था उनके पास दो फाइलें पास करने के लिए आई थीं। जिसमें एक सचिव ने कहा था कि अगर इन फाइलों को मंजूरी देते हैं तो  मुझे प्रत्येक फ़ाइल के लिए 150 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें  

वायु सेना की नई वर्दी: जानिए इसकी खासियत, जवान देंगे दुश्मनों को चकमा         

उद्धव काका ने जिम्मेदारी दी तो पार्टी के लिए काम करूंगा​ – जयदीप ठाकरे

Exit mobile version