इस वजह से उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को CBI ने किया गिरफ्तार

सिसोदिया के खिलाफ 120 बी और 477 ए के तहत केस 

इस वजह से उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को CBI ने किया गिरफ्तार

सीबीआई ने रविवार शाम को दिल्ली उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले सीबीआई ने सिसोदिया से आठ घंटे तक पूछताछ की थी। उसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। बताया जाता है कि सिसोदिया के खिलाफ 120 बी और 477 ए के तहत केस किया गया। इसके अलावा भी उन पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत भी केस दर्ज किया गया। इसी की वजह से सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया है।

 गौरतलब है कि सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई लंबे समय से पूछताछ और जांच पड़ताल कर रही है। सीबीआई ने सिसोदिया पर कई संगीन केस दर्ज कर चुकी है। कहा जा रहा है की सिसोदिया पर जिन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया हैउसमें ।  आराधिक साजिश रचना ,और धोखा देने जैसे मामले हैं।
सिसोदिया की गिरफ्तारी धारा 120 बी और धारा 477 ए के आधार पर की गई है। जिसमें धारा 120 बी में आपराधिक साजिश रचना, और जबकि 477 ए  धारा के तहत धोखाधड़ी  या धोखा की मंशा रखना जैसे गंभीर अपराध शामिल है। वहीं, भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा 7  भीं दर्ज की गई है। जिसमें आय से ज्यादा पैसे लेने का आरोप है। इसके अलावा सिसोदिया पर सबूत मिटाने का भी केस दर्ज किया गया है। वहीं सीबीआई ने यह भी आरोप लगाया है कि उन्होंने कई सवालों के जवाब नहीं दिए।
बताया जा रहा है कि सीबीआई ने सिसोदिया को गिरफ्तार करने से पहले एक ब्यूरोक्रेट का भी  बयान दर्ज किया।  जो अपने बयान में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम लिया। उसने बयान सीबीआई को बताया कि दिल्ली की नई शराब नीति बनाने में सिसोदिया का अहम रोल रहा है।

ये भी पढ़ें 

कंगना ने खालिस्तानी समर्थक अमृत पाल की चुनौती स्वीकारी, कही ये बात   

शराब नीति घोटाला: सिसोदिया से पूछताछ जारी, गोपाल राय गिरफ्तार    

​भारत यूक्रेन शांति प्रक्रिया में योगदान देने को तैयार​- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Exit mobile version