#WATCH | Himachal Pradesh: Flash flood hits Manikaran valley of Kullu district due to heavy rainfall, dozens of houses and camping sites damaged in Choj village: SP Kullu Gurdev Sharma pic.twitter.com/NQhq8o8JXC
— ANI (@ANI) July 6, 2022
गुजरात के नवसारी का हाल ऐसा है कि बाढ़ में सबकुछ डूब गया है। जहां तक नजर जा रही है बस पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। यहां बाढ़ प्रभावित इलाकों से अब तक 18 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है। छोटा उदयपुर में तो पानी के तेज बहाव में पूरा गांव बह गया। गुजरात मानसून विभाग का पूर्व गुजरात या दक्षिण गुजरात में भारी बारिश का रेड एलर्ट है।
आंध्र प्रदेश के कई इलाकों में बारिश जारी है।प्रदेश में एलुरु जिले से भी 3900 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। गोदावरी में इतना पानी पिछले 100 साल में नहीं आया है। मौसम विभग की मानें तो नदी का जलस्तर अभी और ज्यादा बढ़ने की आशंका है।
तेलंगाना में हाई अलर्ट के बीच, कदम बांध उफान पर है। इससे पहले निर्मल जिले के 12 गांवों को खाली कराया गया था। अधिकारियों द्वारा रेड अलर्ट जारी किए जाने के बाद जल स्तर 700 फीट की पूरी क्षमता के मुकाबले 699.8 फीट तक पहुंच गया।
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में 4 दिनों से लगातार झमाझम बारिश हो रही है। कई इलाकों में आफत टूट पड़ी है। कुमाऊं और गढ़वाल दोनों मंडलों में भारी बारिश की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर थम नहीं रहा है। मनाली से जल प्रलय की भयानक तस्वीरें आई हैं। बारिश के बाद अचानक भजोगी नाला उफान पर आ गया और देखते ही देखते पूरा इलाका पानी-पानी हो गया।