SC से ममता बनर्जी के भतीजे को बड़ा झटका, ED कर सकेगी पूछताछ  

SC से ममता बनर्जी के भतीजे को बड़ा झटका, ED कर सकेगी पूछताछ      

FILE PHOTO

ममता बनर्जी के भतीजे को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी को ईडी से पूछताछ की अनुमति दे दी है। ममता बनर्जी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से यह बड़ा झटका माना जा रहा है। अब ईडी कोयला तस्करी मामले में दोनों से पूछताछ कर सकती है।

बता दें कि, बंगाल सरकार लगातार ईडी द्वारा पूछताछ का विरोध कर रही थी। लेकिन, सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी को झटका माना जा रहा है। वहीं, अभिषेक बनर्जी ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की थी उन्हें ईडी के दिल्ली मुख्यालय में पूछताछ के बजाय हमारे गृह राज्य बंगाल में पूछताछ की जाए। जिस पर कोर्ट ने अभिषेक को इस मामले में राहत दी है। कोर्ट ने ईडी से कहा कि वे बंगाल उनसे पूछताछ करे, लेकिन कोई भी अधिकारियों से गलत तरीके से पेश आता है तो वह कोर्ट आ सकते हैं।

इधर, रुजिरा बनर्जी के खिलाफ एक दिल्ली की कोर्ट ने एक जमानती वारंट जारी किया था जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दिया है। बताया जा रहा है कि जांच एजेंसियों द्वारा कई बार समन भेजने के बाद जवाब नहीं मिलने पर यह समन जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें 

 

CBI का कार्ति चिदंबरम के ठिकानों पर रेड, 250 चीनियों के बनवाये वीजा    

ज्ञानवापी मस्जिद में मिले बाबा? अब 20 लोग ही पढ़ सकेंगे नमाज   

Exit mobile version