24.1 C
Mumbai
Tuesday, January 20, 2026
होमक्राईमनामागुरुग्राम में यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, हमलावर फरार!

गुरुग्राम में यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, हमलावर फरार!

Google News Follow

Related

मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी के विनर एल्विश यादव के घर पर रविवार (15 अगस्त) सुबह सनसनीखेज फायरिंग हुई। घटना सेक्टर-56 स्थित उनके घर पर घटी, जब तीन अज्ञात हमलावर बाइक से पहुंचे और करीब 20 से 25 राउंड गोलियां दागीं। गोलीबारी सुबह लगभग 5:30 से 6:00 बजे के बीच हुई।

गौर करने वाली बात यह रही कि फायरिंग के वक्त एल्विश यादव घर पर मौजूद नहीं थे। वह हरियाणा से बाहर काम के सिलसिले में गए हुए थे। घर में उस समय केवल उनका केयरटेकर और परिवार के कुछ सदस्य मौजूद थे। फिलहाल किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है।

पुलिस के अनुसार, हमलावरों ने घर के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर को निशाना बनाया, जबकि परिवार दूसरे और तीसरे फ्लोर पर रह रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेर लिया। फॉरेंसिक टीम ने घर का निरीक्षण किया है और पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।

यह पहली बार नहीं है जब गुरुग्राम में किसी सेलेब्रिटी पर फायरिंग हुई हो। कुछ समय पहले ही बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर भी बादशाहपुर थाना क्षेत्र के एसपीआर रोड पर फायरिंग हुई थी, जिसमें वह बाल-बाल बचे थे। महज़ एक महीने में ऐसी दूसरी बड़ी वारदात ने इलाके के लोगों में खौफ का माहौल पैदा कर दिया है।

एल्विश यादव पिछले कुछ वर्षों से लगातार सुर्खियों में बने रहे हैं। पिछले साल उनके खिलाफ सांप के जहर की अवैध सप्लाई और रेव पार्टियों में इसके इस्तेमाल से जुड़े गंभीर आरोप लगे थे। इस मामले में उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था, जिससे सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल मची थी। हालांकि, एल्विश ने सभी आरोपों को गलत और बेबुनियाद बताया था। यह केस अभी कोर्ट में विचाराधीन है और जांच एजेंसियां इस पर काम कर रही हैं।

यह भी पढ़ें:

केरल SCERT के टीचर हैंडबुक में सुभाष बाबू का अपमान, गलती कहकर क़िताब ली वापिस !

मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट: भारत बनेगा दुनिया का सबसे अधिक मांग वाला उपभोक्ता बाज़ार!

किसानों को अब तक 25 करोड़ से ज्यादा सॉइल हेल्थ कार्ड वितरित!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,391फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
287,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें