उज्जैन के तराना में VHP नेता सोहैल ठाकुर पर मुस्लिम दंगाइयों का हमला

बसों में तोड़फोड़ और आगजनी, हालात तनावपूर्ण

उज्जैन के तराना में VHP नेता सोहैल ठाकुर पर मुस्लिम दंगाइयों का हमला

Encounter in Kathua, Jammu and Kashmir: Pakistani Jaish terrorist killed, search operation continues.

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के तराना कस्बे में गुरुवार (22 जनवरी) की शाम उस समय हिंसा भड़क गई जब विश्व हिंदू परिषद (VHP) के नगर मंत्री सोहैल ठाकुर पर मुस्लिम दंगाइयों की भीड़ ने हमला कर दिया। साथ ही इलाके में भाई पथराव, आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आईं, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात किया है और पूरे क्षेत्र की निगरानी ड्रोन के जरिए की जा रही है।

यह घटना उज्जैन के तराना के शुक्ला गली क्षेत्र में, बड़े राम मंदिर के सामने हुई। जानकारी के अनुसार, VHP नगर मंत्री सोहैल ठाकुर (बुंदेला) वहां खड़े थे, तभी ईशान मिर्ज़ा समेत कुछ और मुस्लिम युवक मौके पर पहुंचे और उनसे उनके पद को लेकर सवाल-जवाब करने लगे। बातचीत जल्द ही तीखी बहस में बदल गई और फिर मारपीट शुरू हो गई।

हमले में सोहैल ठाकुर के सिर में गंभीर चोटें आईं। उन्हें पहले स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए उज्जैन रेफर किया गया। पुलिस ने इस मामले में हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत सप्पन मिर्ज़ा, ईशान मिर्ज़ा, शादाब उर्फ इडली, सलमान मिर्ज़ा, रिज़वान मिर्ज़ा और नावेद के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। इनमें से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।

घटना के बाद शाम करीब 7:30 बजे स्थिति और बिगड़ गई। दंगाइयों ने बस स्टैंड पर खड़ी 11 बसों में तोड़फोड़ की और एक बस में आग लगा दी। आगजनी और पथराव की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया और क्षेत्र में भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 लागू कर दी गई। अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के साथ कुल करीब 300 पुलिसकर्मियों को संवेदनशील इलाकों में लगाया गया है।

अशांत क्षेत्र में शुक्रवार (23 जनवरी)को भी तनाव बना रहा। एहतियातन बाजार बंद रहे और चप्पे-चप्पे पर पुलिस की मौजूदगी देखी गई। इसी बीच, पूर्व पार्षद आज़ाद खान की कबाड़ की दुकान में आग लगने की सूचना भी सामने आई। हालांकि, आज़ाद खान ने कहा कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी और इसका हिंसा से कोई संबंध नहीं है।

शुक्रवार सुबह विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तराना थाने का घेराव किया। उन्होंने नारेबाजी करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी और उनके मकानों को गिराने की मांग की। पुलिस और प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद कार्यकर्ता थाने के सामने धरने पर बैठ गए और हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया।

स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है। अधिकारियों का कहना है कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और इलाके में हालात सामान्य करने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

चीन-पाक का JF-17 लड़ाकू विमानों की निर्यात का ‘फेक नैरेटिव’; वास्तविकता में उड़ी है धज्जियां

पाकिस्तान में आईएसआई की निगरानी में एकजुट हो रहे जिहादी और सांप्रदायिक आतंकी गुट!

ईरान की ट्रंप को चेतावनी: किसी भी हमले को माना जाएगा ‘ऑल-आउट वॉर’

पाकिस्तान: निकाह के बीच फिदायीन हमला, 7 की मौत, 25 घायल

Exit mobile version