28 C
Mumbai
Monday, January 20, 2025
होमक्राईमनामाइंजीनियर को मिला ‘सर तन से जुदा की धमकी’ 

इंजीनियर को मिला ‘सर तन से जुदा की धमकी’ 

इंजीनियर और उसका परिवार बुरी तरह से दहशत में  

Google News Follow

Related

जबरन धर्म परिवर्तन का विवाद लगातार बढ़ते ही जा रहा है। ऐसी ही एक घटना घटी है राजस्थान में जहां एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर विजय अग्रवाल को मुसलमान बनने की धमकी दी गई है। यह धमकी एक खत के जरिए दी गई है। धमकी देने वाले ने कहा है कि अगर उन्होंने धर्म परिवर्तन नहीं किया तो सिर तन से जुदा कर दिया जाएगा। भीलवाड़ा के सॉफ्टवेयर इंजीनियर विजय अग्रवाल को यह खत उनके घर के बरामदे में पड़ा मिला था। इस धमकी के बाद इंजीनियर और उनका परिवार डरा हुआ है। हालांकि धमकी भरा खत मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है। इंजीनियर विजय अग्रवाल पुणे स्थित एक बैंक में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। हाल ही में उनके पिता पूरणचंद की तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद विजय अपने पिता को देखने के लिए अपने घर आए थे। 

एक सितंबर की दोपहर विजय को उनके घर के बालकनी में जो खत मिला है। उसमें लिखा था कि, तुम्हारी शादी को 3 साल होने वाले हैं। यदि तुम मुसलमान बन जाओगे तो हम 5 लाख रुपए देंगे। उसमें विजय और उनके बच्चों को धर्म बदलवाने के लिए लिखा हुआ है। खत लिखनेवाले ने आगे कहा तुम सॉफ्टवेयर डेवलपर हो और इंडियन बैंकिंग भी जानते हो इसलिए हमें तुम्हारी जरूरत है। हमने तुमसे संपर्क करने की कोशिश भी की। अभी यूपी से तुम्हारे नम्बर पर कॉल भी आया होगा। तुम मिल जाओ वरना सिर कलम करना हमें आता है। खत में यह भी लिखा है कि हिंदुओं का नरसंहार होने वाला है। उत्तर में अमेरिका ने अपनी सेना लगा दी और दक्षिण में लगा दी है। चीन और अमेरिका दोनों मिलकर हिंदुस्तान में नरसंहार करेंगे।’ 

पुलिस ने पत्र की लिखावट की एफएसएल (फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला) टीम और तकनीकी सहायता से पीड़ित के घर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है। पुलिस ने यूपी के मऊ जिले के पीयूष गुप्ता नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। जिसे भीलवाड़ा लाकर उससे पूछताछ की जाएगी।। मामले की गंभीरता को देखते हुए इंजीनियर को सुरक्षा मुहैया कराई गई है। पुलिस इस मामले की अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है। हालांकि उदयपुर में हुए तालिबानी हत्याकांड के बाद राजस्थान में अब तक करीब 50 से ज्यादा लोगों को इसी तरह की धमकियां मिल चुकी है। 

ये भी देखें 

एशिया कप 2022- दूसरी बार भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 का मुकाबला

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
224,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें