कर्नाटक के कोलार में एक टमाटर व्यापारी को कुछ बदमाशों ने खुद को आईटी विभाग का अधिकारी बताकर 35 लाख नकद और 20 लाख रुपये के आभूषण लूटकर फरार हो गए। इस मामले में राज्य की पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि सभी बदमाश महंगी गाड़ी में पहुंचे थे। इसके बाद बदमाशों ने टमाटर व्यवसायी के घर की तलाशी ली और नकदी और जेवरात लेकर चंपत हो गए।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बदमाश टमाटर व्यापारी और एपीएमसी के पूर्व अध्यक्ष रमेश के घर महंगी गाड़ी से पहुंचे थे। रमेश टमाटर का व्यापारी है और चिटफंड का व्यवसाय भी चलाता है। बताया जा रहा है कि यह घटना रात करीब 8.15 बजे कोलार कस्बे के बायरेगौड़ा एक्सटेंशन इलाके में हुई। बदमाशों ऐसी साजिश रची थी कि रमेश उन पर कोई शक नहीं हुआ। जब बदमाशों ने रमेश से खुद को आईटी अधिकारी बताये तो उन्होंने घर का दरवाजा खोलकर उनको आने के लिए कहा।
इस दौरान जब रमेश के परिवार ने छह लोगों के बारे में जानकारी मांगी तो कथित तौर पर बदमाशों ने उन्हें केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निशान वाली फाइलें दिखाईं। इसके बाद बदमाशों ने रमेश और उसकी पत्नी से घर में रखे पैसे और कीमती सामानों के बारे पूछताछ की तो रमेश ने यह जानकारी इसलिए दे दी कि जांच पड़ताल का हिस्सा है। लेकिन, जब तक रमेश को कुछ समझ पाता इससे पहले ही बदमाशों ने नकदी और जेवर भर चुके थे।
रमेश ने जब मौके पर पुलिस नहीं होने बात कही बता बदमाशों ने उसे चाकू दिखाकर धमकाते हुए रस्सियों से बांध दिया। इतना ही नहीं बदमाशों ने घर से निकलने से पहले सीसीटीवी कैमरों को भी नष्ट कर दिया। इसके बाद इस संबंध की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर रमेश और उसके परिवार पूछताछ कर जांच पड़ताल शुरू की।
ये भी पढ़ें
बांग्लादेशी मानव तस्करी रैकेट का भंडाफोड़,ऐसे बनाते थे फर्जी पासपोर्ट