हजारीबाग में ज्वेलर्स दुकान पर दिनदहाड़े फायरिंग, CCTV में कैद हुई घटना

दहशत में शहर...

हजारीबाग में ज्वेलर्स दुकान पर दिनदहाड़े फायरिंग, CCTV में कैद हुई घटना

firing-at-hazaribagh-jewellers-shop-captured-on-cctv

झारखंड के हजारीबाग शहर में रविवार (22जून) दोपहर बॉडम बाजार स्थित एक प्रतिष्ठित आभूषण दुकान ‘श्री ज्वेलर्स’ पर बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग करते ही अफरातफरी मच गई। गनीमत यह रही कि इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।

पुलिस के अनुसार, दो अपराधी एक बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे। चालक ने हेलमेट पहन रखा था, जबकि पीछे बैठे शख्स ने मुंह पर गमछा बांध रखा था और पिस्टल से दुकान की ओर छह राउंड फायरिंग की। सभी गोलियां प्रतिष्ठान के शीशे के गेट पर लगीं। घटना के तुरंत बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। यह पूरा घटनाक्रम दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

हजारीबाग सदर एसडीपीओ अमित आनंद, सदर थाना और लोहसिंगना थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से कई खोखे बरामद किए गए हैं और प्रथम दृष्टया यह मामला लूट का नहीं, बल्कि दहशत फैलाने का लग रहा है। प्रतिष्ठान के मालिक से यह भी पूछा जा रहा है कि कहीं उन्हें पहले किसी गिरोह की धमकी तो नहीं मिली थी या फिर किसी से कोई पुरानी रंजिश तो नहीं थी।

इस घटना को लेकर हजारीबाग के भाजपा सांसद मनीष जायसवाल ने राज्य सरकार की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “दिनदहाड़े फायरिंग की यह घटना बेहद चिंताजनक है। सौभाग्य से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इससे व्यवसायियों और आम नागरिकों में डर फैल गया है। हजारीबाग, जो कभी शांतिपूर्ण शहर माना जाता था, अब अपराधियों के निशाने पर है। सरकार कहां है?”

शहर के लोगों में बढ़ती असुरक्षा की भावना को देखते हुए पुलिस ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है और इलाके की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करने की बात कही है। फिलहाल पूरे शहर में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और व्यापारी वर्ग पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहा है।

यह भी पढ़ें:

योगांध्र’ के गिनीज रिकॉर्ड पर पीएम मोदी खुश, आंध्र की जनता सराही!

मियां की जूती मियां के सिर; PM मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति को किया फोन!

एयर इंडिया हादसे के बाद डीजीसीए ने जारी किया नया सेफ्टी ऑडिट फ्रेमवर्क

Exit mobile version