ईरान पर अमेरिकी हमले के बाद पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (22 जून) को ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियन से फोन पर बातचीत की और अमेरिका द्वारा तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों पर किए गए हवाई हमलों को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की। पीएम मोदी ने इस बातचीत में तुरंत तनाव कम करने (डि-एस्केलेशन) और क्षेत्रीय शांति बहाल करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर जानकारी साझा करते हुए लिखा, “हमने मौजूदा हालात पर विस्तार से चर्चा की। हालिया घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की। तनाव कम करने, बातचीत और कूटनीति के रास्ते को आगे बढ़ाने की हमारी अपील दोहराई, ताकि क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा और स्थिरता की जल्द बहाली हो सके।”
यह कॉल उस वक्त आया जब अमेरिका ने रविवार (22 जून) तड़के ईरान के फोर्डो, नतांज और इस्फहान स्थित तीन प्रमुख न्यूक्लियर साइट्स पर बमबारी की। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने राष्ट्र के नाम संबोधन में इसे शानदार सैन्य सफलता बताया और चेतावनी दी कि यदि ईरान ने पलटवार किया तो अमेरिका और हमले करेगा।
ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची ने अमेरिका के इस हमले को अंतरराष्ट्रीय कानून, संयुक्त राष्ट्र चार्टर और परमाणु अप्रसार संधि (NPT) का घोर उल्लंघन बताया। उन्होंने एक्स पर एक बयान जारी कर लिखा, “आज सुबह जो हुआ वह चौंकाने वाला और हमेशा के लिए परिणाम देने वाला है। यह पूरी तरह से अवैध और आपराधिक हरकत है, जिससे हर एक यूएन सदस्य को चिंतित होना चाहिए।”
ईरानी विदेश मंत्री अराघाची ने अमेरिकी कार्रवाई को अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के लिए खतरा बताया और आरोप लगाया कि अमेरिका ने शांतिपूर्ण परमाणु ठिकानों को निशाना बनाकर आपराधिक आचरण किया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका ने फोर्डो न्यूक्लियर फैसिलिटी पर 6 बंकर बस्टर बम गिराए, जबकि 400 मील दूर स्थित यूएस पनडुब्बियों से 30 टॉमहॉक क्रूज मिसाइलें नतांज और इस्फहान पर दागी गईं। अमेरिकी अधिकारियों ने दावा किया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ईरान की परमाणु संवर्धन क्षमता को पूरी तरह खत्म करना था।
बता दें की, 22 अप्रैल को पहलगाम में पाकिस्तान पोषित आतंकियों द्वारा हिंदू पर्यटकों को निशाना बनाया गया था, उस वक्त ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई के दरम्यान ईरान के विदेशमंत्री सईद अब्बास अराघाची भारत आए थे, और उन्होंने भारत से शांति की अपील करते हुए संयम बरतने की अपील की थी। दरम्यान प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी हमले के बाद उसी सलाह को ईरान के हवाले कर मियां की जूती मियां के सिर टिकाई है, ऐसा कहा जा रहा है।
यह भी पढ़ें:
‘मेरा बाप चारा चोर है’… सम्राट चौधरी का तेजस्वी यादव पर तीखा हमला,
पाकिस्तान ने की अमेरिकी हमले की निंदा, बोला- ईरान के पास आत्मरक्षा का अधिकार!
ईरान-इजरायल संघर्ष: अमेरिका की एंट्री के बाद ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा तेल अवीव का शेयर बाजार
