मॉडल से जबरदस्ती पोर्न वीडियो शूट करने के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

मॉडल से जबरदस्ती पोर्न वीडियो शूट करने के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

file photo

राज कुंद्रा पोर्नोग्राफ़ी मामले में मुंबई की क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी फरार चल रहे थे। इन आरोपियों को मुंबई के वर्सोवा और बोरीवली से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इसमें से एक आरोपी कास्टिंग डायरेक्टर है जबकि तीन अन्य उसके सहयोगी हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, इसमें से तीन आरोपियों पर एक वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान एक अभिनेत्री से बलात्कार करने का आरोप है। तीनों आरोपियों पर मामला दर्ज होने के बाद से ये फरार चल रहे थे। पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई थी। आरोपियों में एक नाम सलीम सैय्यद, नरेश रामावतार पाल, अब्दुल सई और अमन बरनवाल हैं।

पुलिस ने बताया कि एक आरोपी, जो कॉस्टिंग डायरेक्टर नरेश रामावतार पाल है। उसे बोरीवली से एक ख़ुफ़िया जानकारी मिलने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। जब पुलिस ने नरेश से पूछताछ की तो उसने दो अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद मुंबई पुलिस की क्राइम सेल ने कार्रवाई करते हुए सलीम सैय्यद और अब्दुल सई को गोरेगांव से गिरफ्तार किया। जबकि अमन बरनवार को बोरीवली से पकड़ा गया।

चारों आरोपियों पर जबरदस्ती पोर्न मूवी शूट करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि कॉस्टिंग डायरेक्टर नरेश अभिनेत्रियों को जबदस्ती मढ़ ले जाता था। इसके बाद वहां अभिनेत्रियों पर जबरन पोर्न वीडियो बनाने का दबाव बनता था। पोर्न मूवी शूट होने के बाद  नरेश इन अभिनेत्रियों को केवल 2000 रूपये ही देता था। जबकि अन्य उसके तीन सहयोगी  उसकी इस काम में मदद करते थे। इन पर मामला दर्ज होने के बाद गोवा और शिमला जैसे स्थानों पर छुप हुए थे।

ये भी पढ़ें

यूक्रेन-रूस तनाव: भारत ने संयम बरतने की अपील, कहा- बातचीत से सुलझाएं

PM मोदी के दौरे से पहले मणिपुर में IED के साथ पकड़े गए दो आतंकी  

Exit mobile version