महाराष्ट्र पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने नागपुर के एक फ़्लैट में छापा मारकर से 4 करोड़, 30 लाख रूपये बरामद किया है। एक बार तो पुलिस अधिकारी इतनी रकम देखकर सकते में आ गए। बताया जा रहा है कि पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सुना मिलने के आधार पर की। माना जा रहा है कि यह पैसा हवाला कारोबारियों का है। इस मामले में तीन हवाला कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई शुक्रवार की रात में की। इस कार्रवाई की जानकारी डीसीपी गजानन राजमाने ने दी।
उन्होंने बताया कि इस मामले में नेहल सुरेश वडालिया, शिवकुमारहरिचंद दिवानीवाल और गोंदिया के रहने वाले वर्धमान विकास भाई पच्चीकार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और उन्हें गिरफ्तार भी किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि रकम इतनी ज्यादा थी, इसकी गिनती हाथों से नहीं की जा सकती थी, इसलिए इसकी गिनती करने के लिए नोट गिनने वाली मशीन मंगवानी पड़ी। यह कार्रवाई गुप्त सूचना मिलने पर की गई। अब पुलिस इस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि आखिर इतना पैसा आया कहां। इतनी रकम को एक बार देखकर पुलिस अधिकारी भी सकते में आ गए थे। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किये गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें
सत्ता पक्ष की वजह से सुप्रीम कोर्ट ने ओबीसी आरक्षण संबंधी रिपोर्ट नकारी