घाटकोपर होर्डिंग मामला: महाराष्ट्र के एडिशनल डीजीपी आईपीएस कैसर खालिद निलंबित! 

होर्डिंग लगाने की परमिशन लेने के कार्यकाल में उस वक्त के रेलवे पुलिस के आयुक्त कैसर खालिद की पत्नी के एकाउंट में ईगो के एकाउंट से 33 लाख 50 हजार रुपए ट्रांसफर हुए...

घाटकोपर होर्डिंग मामला: महाराष्ट्र के एडिशनल डीजीपी आईपीएस कैसर खालिद निलंबित! 

Ghatkopar hoarding case: Maharashtra's Additional DGP IPS Qaiser Khalid suspended!

मई के महीने में मुंबई के घाटकोपर पूर्व रेलवे प्रशासन के परिसर में होर्डिंग गिरने से 17 लोगों की मृत्यु होने की दर्दनाक घटना हुई थी, जिसके बाद पूरे राज्य में तनाव और अशांति का माहौल देखा गया। इस घटना के बाद सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए दोषियों पर हत्या का  मामला दर्ज की बात की थी|

इस विषय में दो हफ्ते पहले रेलवे विभाग से सांठगांठ करने और 400 गुना मुनाफे का लालच देकर होर्डिंग की परमिशन निकालने वाली इगो की पूर्व संचालिका जानव्ही मराठे और कॉन्ट्रैक्टर संतोष कुंभार को गोवा के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया गया है।

रेलवे परिसर में 120X140X 2 फुट के होर्डिंग के लिए 10 वर्ष की परमिशन लेते हुए ईगो की संचालिका जानव्ही मराठे के पत्र मिले है, जिस पर उनके हस्ताक्षर है। इसी परमिशन लेने के कार्यकाल में उस वक्त के रेलवे पुलिस के आयुक्त कैसर खालिद की पत्नी के एकाउंट में ईगो के एकाउंट से 33 लाख 50 हजार रुपए ट्रांसफर हुए है। इस बिच एक मर्स्डीज की लेंन देन का भी जिक्र हुआ है।

इसी विषय में सख्त करवाई करते हुए आईपीएस कैसर खालिद का निलंबन किया गया है। महाराष्ट्र सरकार के जारी किए आदेश अनुसार अगले आदेश तक कैसर खालिद निलंबित रहेंगे। जब तक वे निलंबित रहेंगे तब तक महंगाई भत्ता, निर्वाह भत्ता और अन्य देय भत्ते अदा किए जाये|

कैसर खालिद पर नियमों की अनदेखी करते हुए 120X 140 फुट आकर के होर्डिंग को खड़ा करने की परमिशन देकर अपने अधिकारों का दुरुपयोग करने का आरोप लगा हुआ है। डीजीपी कर्यालय की परमिशन लिए बिना कैसर खालिद ने यह कदम उठाया है ऐसा सवाल भी खड़ा हुआ है। इसमें प्रशासकीय अनियमितता नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें-

उत्तर प्रदेश में आ रहा है पेपर लीक को लेकर सख्त कानून!

Exit mobile version