केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने नेशनल हाईवेज़ एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (NHIDCL) के गुवाहाटी क्षेत्रीय कार्यालय के कार्यकारी निदेशक (Executive Director) और क्षेत्रीय अधिकारी को ₹10 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह रिश्वत एक निजी कंपनी से अनुकूल समय-वृद्धि (Extension of Time – EOT) और कंप्लीशन सर्टिफिकेट जारी करने के बदले में मांगी गई थी।
सीबीआई ने यह मामला गोपनीय सूचना के आधार पर दर्ज किया और मंगलवार (14 अक्टूबर)को एक ट्रैप ऑपरेशन चलाया। इस दौरान आरोपी अधिकारी को एक निजी व्यक्ति से ₹10 लाख की नकद रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। रिश्वत देने वाला व्यक्ति भी गिरफ्तार कर लिया गया।
जानकारी के अनुसार, रिश्वत राष्ट्रीय राजमार्ग-37 (Demow से Moran Bypass तक) के चार लेन निर्माण कार्य से जुड़ी परियोजना के लिए मांगी गई थी। यह प्रोजेक्ट असम राज्य में चल रहे कई हाईवे कॉन्ट्रैक्ट्स में से एक है। सीबीआई ने इसके बाद आरोपियों के देशभर में सात स्थानों पर स्थित कार्यालयों और आवासों पर छापेमारी की। इन तलाशी अभियानों में ₹2.62 करोड़ नकद बरामद किए गए।
CBI arrests Executive Director NHIDCL, Guwahati while taking Bribe of Rs. 10 Lakh
Cash of Rs. 2.62 Crore Recovered during Searches pic.twitter.com/0Gmv6M7Tqz
— Central Bureau of Investigation (India) (@CBIHeadquarters) October 15, 2025
जांच के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी अधिकारी और उसके परिवार के नाम पर देशभर में 9 भू-संपत्तियां (landed properties) और 20 अपार्टमेंट्स खरीदे गए हैं। इसके अलावा, लक्जरी वाहनों की खरीद के दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।
सीबीआई ने कहा कि आरोपी अधिकारी द्वारा अर्जित चल-अचल संपत्तियों की जांच जारी है। फिलहाल गिरफ्तार दोनों आरोपियों को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश, गुवाहाटी की अदालत में पेश किया जाएगा।
यह मामला सरकारी निर्माण परियोजनाओं में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के गहरे जाल को उजागर करता है। सीबीआई ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में NHIDCL और अन्य संबंधित विभागों के कई अधिकारियों से पूछताछ की जा सकती है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि रिश्वत का यह नेटवर्क कितना व्यापक है।
यह भी पढ़ें:
संभल में मस्जिद और मकानों पर बुलडोजर कार्रवाई पर रोक!
61 नक्सलियों का आत्मसमर्पण मील का पत्थर: विजय शर्मा!
गाजियाबाद के लोनी में ईडी की छापेमारी, अंसारी समेत कई पर कार्रवाई!



