30 C
Mumbai
Monday, January 20, 2025
होमक्राईमनामातुनिषा शर्मा की मौत पर कंगना रनौत की प्रतिक्रिया, मौत को बताया...

तुनिषा शर्मा की मौत पर कंगना रनौत की प्रतिक्रिया, मौत को बताया ‘हत्या’

बिना किसी ट्रायल के मिलनी चाहिए मौत की सजा- कंगना रनौत

Google News Follow

Related

अभिनेत्री तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर को ‘अली बाबा: दास्‍तान-ए-काबुल’ शूट के दौरान मेकअप रूम में फांसी लगा ली थी। यह मेकअप रूम शीजान खान का ही था। अभिनेत्री की मां की शिकायत पर शीजान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। रविवार को उसे वसई कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। मुंबई के एसीपी चंद्रकांत जाधव ने बताया कि तुनिषा और शीजान का अफेयर चल रहा था। मौत से 15 दिन पहले उनका ब्रेकअप हुआ था। शीजान खान ने उम्र और धर्म की वजह से तुनिषा के साथ ब्रेकअप की बात मानी।

वहीं अब तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पीएम मोदी से अपील करते हुए तीन पेज का एक लंबा नोट लिखा। जिसमें उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूँ कि सरकार बहुविवाह और एसिड अटैक के खिलाफ कड़े कानून बनाए। कंगना ने कहा है कि एक महिला सब कुछ झेल सकती है, चाहे वो प्यार में धोखा खाना हो, शादी टूटना हो या कोई भी बात हो लेकिन वह उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं कर सकती। कई लोग महिलाओं का शारीरिक और मानसिक शोषण करते हैं जो कि मौत के बराबर है।

उन्होंने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से अनुरोध करती हू्ं कि जैसे द्रौपदी के लिए कृष्ण उठे थे और जैसे राम ने सीता के लिए एक स्टैंड लिया था वैसे ही आप बहुविवाह के खिलाफ मजबूत कानून बनाइए। महिलाओं पर एसिड हमले करने वाले और उन्हें कई टुकड़ों में काटने वाले को बिना किसी ट्रायल के तत्काल मौत की सजा मिलनी चाहिए।’ अपने इस पोस्ट में कंगना रनौत ने यह भी कहा कि जिस देश में महिलाएं सुरक्षित नहीं रहतीं, उसका सर्वनाश हो जाता है।

कंगना ने सुसाइड पर लिखते हुए कहा, ‘यदि कोई महिला आत्महत्या करती है तो ये बात सभी को जान लेना चाहिए कि उसने ये अकेले नहीं किया है, ये एक मर्डर है। अगर किसी को जीने मरने से फर्क नहीं पड़ता तो सोच सकते हैं कि उसकी मानसिक स्थिति क्या होगी। कंगना रनौत ने इस पूरी सिचुएशन को ‘हत्या’ बताया और आगे लिखा, ‘जब लड़की को हकीकत का पता चलता है तो वह अपनी समझ पर भी यकीन नहीं कर पाती। ऐसी स्थिति में उसे किसी भी चीज पर विश्वास करने में परेशानी होती है। उसका हर चीज से भरोसा उठ जाता है।

अभिनेत्री तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। अभिनेत्री के मामा पवन शर्मा ने दावा किया कि शीजान से रिलेशनशिप में आने के बाद तुनिषा हिजाब पहनने लगी थी। वहीं, मुंबई पुलिस ने भी आरोपी शीजान खान की 250 से 300 पन्नों की वॉट्सऐप चैट खंगाला है। ये चैट जून से लेकर तुनिषा के सुसाइड वाले दिन तक के हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि शीजान खान ने अपनी सीक्रेट गर्लफेंड के साथ हुई चैट को डिलीट किया था। वहीं पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच करे ताकि सच्चाई सबके सामने आ सके।

ये भी देखें 

मुश्किल में ‘अलीबाबा’: शीजान ने मिस्ट्री गर्लफ्रेंड की चैट क्यों की डिलीट?    

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
224,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें