महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक के कथित अंडरवर्ल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनके बेटे फराज मलिक को समन भेजा था और पूछताछ के लिए बुलाया था| फराज मलिक के वकील ने प्रवर्तन निदेशालय से निवेदन किया है कि उन्हें 7 दिन का समय दिया जाए, ताकि वो सम्बंधित दस्तावेज के साथ पहुंचे|
ईडी ने फराज की कुर्ला स्थित गोवा बिल्डिंग के लेनदेन को लेकर जांच करने की बात कही है| इसी बीच मंगलवार, 15 मार्च 2022 को मुंबई उच्च न्यायालय ने नवाब मलिक को जबर्दस्त झटका दिया है| ईडी की कार्रवाई में मलिक की दायर याचिका को अस्वीकार कर दिया है| ईडी की गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए उनके द्वारा न्यायालय में एक याचिका दायर की गयी थी|
गौरतलब है कि कुर्ला की लगभग तीन एकड़ भूमि को 30 लाख रूपये में नवाब मलिक खरीदी की थी|उक्त भूमि की खरीदी-बिक्री में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व विपक्षी दल के नेता देवेंद्र फडणवीस ने किया था| मुंबई बम विस्फोट का अपराधी से मलिक की संबंधित कंपनी ने उस भूमि को खरीदी करने की बात देवेंद्र फडणवीस ने कही है| यहीं नहीं उनके द्वारा उसके ठोस सबूत भी प्रस्तुत किये| इसके बाद से मलिक पर ईडी की कार्रवाई की गयी|
यह पढ़ें-
भू माफिया पर शिकंजा: हापुड़ में अवैध कब्ज़ा पर चला ‘बाबा का बुलडोजर’