31 C
Mumbai
Wednesday, December 24, 2025
होमक्राईमनामामिका सिंग को आया गुस्सा, कहा- "...मुझे बड़ा गर्व हो रहा है...

मिका सिंग को आया गुस्सा, कहा- “…मुझे बड़ा गर्व हो रहा है कि दो सिखों ने मिलकर एक औरत को मार डाला।”

"कपड़े छोटे थे इसलिए मार डाला?" सुनकर गुस्साए मिका सिंग

Google News Follow

Related

पंजाबी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर उर्फ कंचन कुमारी की निर्मम हत्या पर सिंगर मिका सिंह ने कट्टरपंथी सिख नेता अमृतपाल सिंह मेहरों पर तीखा हमला बोला है। एक वायरल वीडियो में मिका ने कहा, “अगर इतने ही फुर्सत में हो तो पंजाब के असली गुन्हेगारों को पकड़ो, औरतों को मारना कोई बहादुरी नहीं है।”

यह बयान तब आया जब अमृतपाल मेहरों ने खुद कमल कौर की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। बता दें, कमल कौर सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो और डांस के लिए जानी जाती थीं और उन्हें ‘अश्लीलता’ फैलाने का आरोप लगाकर मौत के घाट उतार दिया गया।

मिका सिंह ने वीडियो में तीखे शब्दों में कहा, “वाह, बहुत बढ़िया! एक इन्फ्लुएंसर की हत्या कर दी गई। नाम है मिका सिंह, मैं भी एक सिख परिवार से हूं और मुझे बड़ा गर्व हो रहा है कि दो सिखों ने मिलकर एक औरत को मार डाला।” उन्होंने कहा, “सिखों को तो दुनिया सेवा के लिए जानती थी, लंगर लगाने वाले, ज़रूरतमंद की मदद करने वाले, लेकिन अब इस नई पहचान के लिए भी बधाई हो।”

मिका ने कहा,”तुम इतने फुर्सत में हो कि देखते हो कौन डांस कर रहा है, कौन छोटे कपड़े पहन रहा है, और फिर जाकर उसे मार देते हो? अगर सच में ताकतवर हो, तो पंजाब में और भी कई मुजरिम हैं, जाकर उन्हें पकड़ो। यही काम बचा है अब तुम्हारे पास?”

मिका ने सिख समुदाय की प्रतिष्ठा को बदनाम करने के लिए मेहरों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, “सिख वो समुदाय है जिसने कोरोना में भी सबसे पहले मदद पहुंचाई, मुफ्त लंगर चलाए। लेकिन अब एक महिला को मार कर तुम समुदाय का नाम रोशन कर रहे हो? एक तरफ भगत सिंह हैं जिन्होंने जान दी, दूसरी तरफ तुम जैसे लोग हो जो एक औरत को मार कर खुद को बहादुर समझते हो।”

मिका ने पंजाब सरकार और पुलिस से अमृतपाल सिंह मेहरों और उसके साथियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा, “मैं हरजीत सिंह रसूलपुर का समर्थन करता हूं और उनके साथ खड़ा हूं। मैं पंजाब सरकार से अपील करता हूं कि सच्चाई को सामने लाकर हत्यारों को सजा दें।”

पुलिस ने कमल कौर हत्या मामले में अमृतपाल सिंह मेहरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, वह संयुक्त अरब अमीरात (UAE) भाग गया है। मेहरों पर दो और पंजाबी महिला इन्फ्लुएंसर्स को धमकी देने का भी आरोप है।

यह भी पढ़ें:

पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के निधन पर गुजरात में राजकीय शोक

अगर ईरान पर हुआ परमाणु हमला, तो पाकिस्तान करेगा इजरायल पर न्यूक्लियर अटैक

ईरानी अधिकारी के परमाणु हमले की धमकी पर, पाकिस्तान ने दी सफाई!

ट्रंप की हत्या करना चाहता था ईरान नेतन्याहू का विस्फोटक दावा

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,580फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें