मोहाली हमले में बड़ा खुलासा हुआ है। डीजीपी वीके भावरा ने बताया कि मोहाली के ख़ुफ़िया मुख्यालय पर रॉकेट से चलने वाले ग्रेनेड से हमला करने वाला मुख्य साजिशकर्ता पाक के आतंकी का करीबी है। उन्होंने कि मुख्य आरोपी एक गैंगेस्टर है। 2017 में वह कनाडा शिफ्ट हो गया था। अब उसने पाकिस्तान बकी आईएसआई के सहयोग से मोहाली में ब्लास्ट किया है।
डीजीपी भावरा ने बताया कि मोहाली हमले का मुख्य आरोपी लखबीर सिंह लांडा तरन तारन का निवासी है। वह एक गैंगस्टर है जो 2017 में कनाडा चला गया था। उन्होंने बताया कि लांडा, हरिंदर सिंह रिंडा का करीबी बताया जा रहा है जो पाकिस्तानी में आतंकी गतिविधियों में लिप्त है।
उन्होंने बताया कि बब्बर खालसा इंटरनेशनल का मोहाली के पुलिस ख़ुफ़िया मुख्यालय अधिकारियों को हताहत करने का उद्देश्य नहीं था बल्कि एक संदेश देना था। उन्होंने बताया कि मोहाली हमला सोची समझी साजिश है। इस हमले को लांडा और पाकिस्तान की आईएसआई एजेंसी ने एक योजना के तहत अंजाम दिया है। इस हमले के आरोप अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चूका है।
ये भी पढ़ें
BJP ने MVA सरकार को दी चुनौती, कहा-ओवैसी पर कार्रवाई कर दिखाए