उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में चार बच्चों की मां को उसके पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। अब इस मामले में महिला ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि जब थाने केस दर्ज कराने पहुंची तो वहां केवल कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। लेकिन दस दिन बाद भी न केस दर्ज किया गया और न ही आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई।
इसके बाद पीड़ित महिला ने एसपी से मुलाकात कर इस संबंध में शिकायत की। पीड़ित महिला ने एसपी को बताया कि चार दिन पहले ही उसके पति ने पड़ोस के युवक के साथ उसे एक कमरे में बंद कर दिया था। महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसे बदनाम करने के लिए ऐसा किया। फिर उसके पति ने युवक को फर्जी छेड़छाड़ मामले में फंसकर उसे दो लाख रूपये उगाही की।
पीड़ित महिला ने जब इस संबंध में अपने मायके वालों को जानकारी तो उन्होंने आरोपी को समझाने की कोशिश की। लेकिन आरोपी कुछ भी समझने को तैयार ही नहीं हुआ और उलटा पीड़ित महिला के भाई और मां से मारपीट की। जिसमें दोनों बुरी तरह घायल हो गए। अब इस मामले में एसपी के आदेश पर पीड़िता महिला की शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की गई है। पीड़ित महिला निकाह 2010 में अफजल नामक युवक से हुआ था।
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र की सियासी संकट से संबंधित मामलों पर शीर्ष अदालत 29 नवंबर को करेगा सुनवाई