संजय राउत से जेल में मुलाकात नहीं कर सके सांसद और विधायक  

मिलने के लिए अदालत की अनुमति लेकर आए

संजय  राउत से जेल में मुलाकात नहीं कर सके सांसद और विधायक  

मनी लांड्रिंग मामले में जेल में बंद संजय राऊत से मिलने पहुंचे एक सांसद और दो विधायकों को बैरंग लौटना पड़ा। हालांकि जेल प्रशासन ने इन नेताओं के नामों का खुलासा नहीं किया है।आर्थर रोड जेल में बंद सांसद संजय राउत से मिलने पहुंचे एक सांसद और दो विधायकों को जेल प्रशासन ने मना कर दिया। जेल सूत्रों ने कहा कि राजनेता पात्रा चाल धोखाधड़ी मामले के आरोपी संजय राउत से मिलने के लिए अदालत की अनुमति लेकर आए। इसके बाद ही किसी को मिलने दिया जाएगा।

सूत्रों ने बताया कि सांसद और दो विधायक बुधवार को आर्थर रोड जेल आए और जेल अधिकारियों से राऊत से मिलने का अनुरोध किया। लेकिन समझा जाता है कि जेल प्रशासन ने मुलाकात कराने से इंकार कर दिया। जेल अधिकारियों ने बताया कि जेल के नियमों के मुताबिक सिर्फ रक्त संबंधी ही उनसे मिल सकते हैं। केवल उनके भाई और परिवार के सदस्यों को उनसे मिलने की अनुमति दी जाएगी।

गौरतलब है कि संजय राउत को पात्रा चाल घोटाले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में उनकी पत्नी वर्षा राउत से भी पूछताछ की गई है। इस मामले में संजय राउत का कहना है कि उन्हें केस में फंसाया गया है।  लेकिन ईडी ने  उन्हें गिरफ्तार पहले ही  कुछ संपत्ति जब्त की है।

ये भी पढ़ें 

आतंकी हमले की साजिश में एमआईएम सदस्य गिरफ्तार

Exit mobile version